Saturday, 9 January 2021

छत्तीसगढ़ के चंदू ने एक ही विवाह मंडप में की दो दुल्हनों से शादी, उसने बताया मेरी दोनों पत्नी मुझसे प्यार करती हैं, मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगा

बस्तर जिले के टिकरालोहंगा में रहने वाले एक युवक ने एक ही मंडप में दो लड़कियों से शादी की। इस युवक का नाम चंदू मौर्य है। उसने 3 जनवरी को शादी रचाई। इसकी दोनों पत्नियों के नाम हसीना बघेल और सुंदरी कश्यप है। जब चंदू से इस शादी के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वे दोनों मुझसे प्यार करती है। मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगा।

चंदू ने अग्नि को साक्षी मानकर दोनों के साथ सात फेरे लिए। शादी के निमंत्रण पत्र में दो वधुओं के नाम छपवाए। चंदू एक किसान है। उसे पहले करंजी की हसीना बघेल और उसके बाद एरंडवाल की सुंदरी से प्यार हुआ। इन तीनीं को आपस में एक दूसरे के प्रेम संबंधों के बारे में पहले से पता था। इनके परिवार वाले भी इस रिश्ते के बारे में पहले से जानते थे। जब चंदू के घर में शादी की बात चलने लगी तो उसने दोनों लड़कियों से शादी करने की इच्छा व्यक्त की। वह दोनों में से किसी को भी छोड़ना नहीं चाहता था।

चंदू की मर्जी को देखते हुए घर वालों ने इस रिश्ते के लिए हां कर दी। चंदू ने एक ही मंडप में दोनों लड़कियों के साथ शादी की और मेहमानों के लिए खाने का प्रबंध भी किया। स्टेज पर दो दुल्हनों के बीच में चंदू के बैठने का इंतजाम किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chandu of Chhattisgarh married two brides in same marriage pavilion, he said both my wife loves me, I will never cheat them


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pXIexI

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM