निकारागुआ के चिड़िया घर में एक बाघिन ने अपने नवजन्मे शावक को ठुकरा दिया। खास बात ये है कि ये शावक दुर्लभ सफेद बाघ है। ठुकराए जाने के बाद उसे चिड़ियाघर के कर्मचारी की पत्नी पाल रही है। इसका नाम मरीना आरग्यूएलो है। बीते हफ्ते जन्में इन शावक का वजन करीब 1 किलो है। इसका नाम नीव है। ये निकारागुआ का पहला सफेद शावक है जो बंगाल टाइगर की संतान है। इसके माता-पिता पीले और काले रंग की धारियों वाले बंगाल टाइगर हैं।
मरीना नीव को बोतल से दूध पिला रही हैं। वे चिड़िया घर में रहने वाले 700 जानवरों और एक बचाव केंद्र का प्रबंधन करने में मदद करती हैं। मरीना एक मां की तरह इस शावक की देखभाल करती हैं। जब वह दूध पी रहा होता है तो मरीना धीरे से उसके कान में कुछ कहती हैं और उसे पीछे से हल्के हाथों से थपथपाती हैं।
मरीना के अनुसार, नीव की भूख कम नहीं हुई है। हर तीन घंटे में उसे बोतल से दूध पिलाया जाता है। अगर उसे दूध नहीं मिलता है तो वह चिल्लाती है। अगर उसकी बोतल का दूध ठंडा हो तो वह और जोर से चिल्लाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35l2ZvA
No comments:
Post a Comment