Thursday, 7 January 2021

देश में पहली बार मालगाड़ी चलाने वाली पायलट से लेकर गार्ड तक सभी महिलाएं, महाराष्ट्र से गुजरात का सफर 6 घंटे में पूरा किया

भारतीय रेलवे के इतिहास में महिलाओं ने नया रिकाॅर्ड कायम किया। रेलवे में पहली बार मालगाड़ी काे चलाने वाली पायलट से लेकर गार्ड तक सभी महिलाएं थीं। यह मालगाड़ी मंगलवार काे महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई राेड़ स्टेशन से माल लेकर गुजरात के वडोदरा पहुंची। इसकी कमान महिलाओं के हाथों में थी। इसकी लोको पायलट कुमकुम एस डोंगरे ( उम्र 34 साल), सहायक लोको पायलट उदिता वर्मा (उम्र 28 साल) और गुड्स गार्ड आकांक्षा रे ( उम्र 29 साल) थीं। इस ट्रेन में पायलट से लेकर गाॅर्ड तक सभी महिलाएं थीं।

43 बंद वैगनों में 3,686 टन का माल लेकर यह मालगाड़ी मंगलवार सुबह 11:30 बजे वसई रोड़ से रवाना हुई और 6 घंटे के बाद वडोदरा पहुंची। महिला पायलटाें ने इसे करीब 60 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलाया। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने बुधवार काे कहा, “पश्चिम रेलवे ने एक और परंपरा काे ताेड़ा है, जाे इतिहास में दर्ज हाे गया। महिलाओं ने एक शानदार उदाहरण पेश किया है कि काेई भी काम उनकी क्षमता से बाहर नहीं है।’ कुछ साल पहले पश्चिम रेलवे ने पहली माेटरवूमेन प्रीति कुमारी काे उपनगरीय ट्रेन चलाने की कमान साैंपी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the first time in the country, all women, from pilot to guard to freight train, completed the journey from Maharashtra to Gujarat in six hours.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35fO1qu

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM