Sunday, 3 January 2021

2021 का स्वागत करें पूरे स्टाइल के साथ, विंटर पार्टी में पहनें सैटिन मिडी स्कर्ट, ब्लैक जंपसूट और मैटेलिक ब्लेज़र देंगे आपको परफेक्ट लुक

वर्चुअल पार्टीज़ या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए नए साल में अपनाएं कुछ खास आउटफिट्स और एसेसरीज़। इससे आपको डिफरेंट लुक मिलेगा और लोग आपकी पसंद की तारीफ भी करेंगे।

सैटिन मिडी स्कर्ट - विंटर पार्टी के लिए सैटिन की पिंक स्कर्ट परफेक्ट विकल्प हो सकती है। इसे आप ऑफ वाइट क्रोशिया क्रॉप टॉप के साथ टीम कर सकते हैं।

स्नेक एंबॉस्ड क्लच- पार्टी आउटफिट से मैच करने के लिए एक फ्लैशी बैग की जरूरत भी पड़ेगी। यह स्नेक स्किन शाइनी सिल्वर बैग लुक पूरा करेगा।

स्पार्कल बॉबी पिन्स- किसी भी आउटफिट को ब्लिंग देने के लिए बालों में मैटल के स्पार्कल बॉबी पिन्स लगा सकते हैं।

एंबेलिश्ड ब्लैक म्यूल्स- सही आउटफिट के साथ सही फुटवियर का होना बेहद जरूरी है। आजकल क्लोज्ड टो म्यूल्स सबसे ज्यादा मशहूर हो रहे हैं।

गोल्ड प्लेटेड सिल्वर सेलेस्टियल ईयरिंग्स- विंटर पार्टी के लिए सेलेस्टियल ईयरिंग्स सबसे अच्छा विकल्प साबित होंगे। लाइटनिंग बोल्ट या क्रिसेंट मून पेयर लिए जा सकते हैं।

ब्लैक जंपसूट- ठंडक भरे मौसम में सिंपल ब्लैक जंपसूट सबसे सेफ, नो रिस्क विकल्प है। ब्लिंग देने के लिए शाइनिंग सिल्वर में वेस्ट चेन्स लेयर किए जा सकते हैं।

सीक्विंड जंपसूट- शो स्टॉपिंग आपको कंप्लीट लुक देगा। सीक्विंड रैप ओवरले और वाइड लेग पैंट्स खास लुक देते हैं।

मैटेलिक ब्लेज़र- लेट नाइट आपको इसकी बहुत सख्त जरूरत महसूस होगी। ये बेहद लाइट वेट ब्लेज़र है जो किसी भी आउटफिट को फेस्टिव ब्लिंग दे सकता है। साथ ही आपको ठंड से भी बचाएगा। एसेसरीज़ पूरी तरह अवॉयड करेंगे तभी ब्लेज़र हाइलाइट होगा और एक परफेक्ट लुक मिलेगा।

कॉर्ड्राय ट्रकर जैकेट- इस जैकेट को कैजुअल- फॉर्मल दोनों तरह से पहन सकते हैं। ये हिप्स तक लंबी होती है और दिखने में बहुत अच्छी भी लगती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Welcome to 2021. Wear a satin midi skirt, black jumpsuit and metallic blazer to the winter party with perfect style.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hBFxiq

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM