Monday, 7 December 2020

करनाल में दूल्हा घर में रखी मर्सिडीज के बजाय ट्रैक्टर पर ले गया बारात, किसानों का साथ देने के लिए किया ये काम

हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों का समर्थन करने के लिए कई लोग अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास करनाल में एक दूल्हे ने अपनी शादी के दौरान किया। उसने बारात के लिए मर्सिडिज के बजाय ट्रैक्टर को चुना। बारातियों ने दूल्हे का साथ देते हुए ट्रैक्टर पर बैठकर जय जवान, जय किसान के नारे लगाए।

दूल्हे ने अपनी इस पहल से किसानों के साथ होने का संदेश दिया। सोशल मीडिया पर करनाल के इस दूल्हे की तारीफ हो रही है। वेल एजुकेटेड इस दूल्हे की दुल्हनिया आई टी प्रोफेशनल है। उसने भी अपने होने वाले पति का पूरा साथ दिया। दूल्हे ने बताया कि वह शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ किसानों से मिलने जाएंगे। इस कपल ने अपनी शादी के दौरान मिली राशि भी किसान आंदोलन की मदद के लिए दान कर दी। इस दूल्हे का नाम सुमित है जिसकी बारात चार ट्रैक्टरों पर निकली। सभी ट्रैक्टरों पर भारतीय किसान यूनियन के झंडे लगे दिखाई दिए।

सुमित के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार भी खेती करते हैं, वहीं दुल्हन का परिवार भी खेतीबाड़ी से जुड़ा है। इसलिए वे किसानों की दिक्कतें समझते हैं। किसानों का साथ देने के लिए किया गया ये प्रयास सराहनीय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Karnal, the groom took the procession on the tractor instead of the Mercedes kept in the house, this work was done to support the farmers.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qypXIs

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM