Thursday, 10 December 2020

ब्रिटेन में एक कपल ने लॉटरी में जीते 1130 करोड़ रुपए, इसमें से 600 करोड़ लोगों को बांटे लेकिन अपने लिए खरीदी सेकंड हैंड कार

ब्रिटेन में एक कपल फ्रांसिस कोनोली ने लॉटरी में करीब 1130 करोड़ रुपए जीते। हैरानी की बात यह है कि इसमें से 600 करोड़ रुपए उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों में बांटकर उनकी दयनीय स्थिति सुधार दी। इससे भी अच्छी बात यह है कि जिन्हें रुपए बांटे, उन लोगों ने भी अपनी हैसियत से अन्य लोगों की मदद की।

इस कपल ने पहले तय किया था कि वे अपनी पहचान वाले 50 लोगों की मदद करेंगे, बाद में 175 परिवारों में लॉटरी के पैसे बांट दिए ताकि वे नए घर खरीद सकें और कर्ज चुका सकें। उन्होंने जिन लोगों की मदद की, उनके इंश्योरेंस भी करवाए। इसके अलावा उन्होंने 1000 लोगों के लिए गिफ्ट भी खरीदे जो क्रिसमस के दौरान अस्पतालों को भेज जाएंगे। साथ ही उन लोगों को गिफ्ट भेजे जो घर से दूर हैं।

उन्हें 30 कंप्यूटर और 20 लैपटॉप खरीद कर दिए ताकि वे अपने परिवार और दोस्तों के संपर्क में रह सकें। ब्रिटेन के द नेशनल लॉटरी के यूरो मिलियन प्रोग्राम के तहत फ्रांसिस और उनके पति पैट्रिक ने यह राशि जीती थी। 54 साल की फ्रांसिस कहती हैं कि उन्हें गहने खरीदने से अधिक खुशी दूसरों के चेहरों पर खुशी देखकर हुई। इतने पैसे मिलने के बाद भी उन्होंने अपने लिए सेकंड हैंड कार खरीदी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Britain, a couple won 1130 crores in lottery, out of which 600 crores were distributed and bought second hand cars for themselves


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JXdMo1

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM