महामारी के चलते कई प्यार करने वाले जहां एक दूसरे से दूर रहने को मजबूर हुए वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जो एक दूसरे के हुए। इन्हीं में शामिल है कोलकाता के तरुण कांतिपाल जिन्हें पहली पत्नी के इस दुनिया से चले जाने के 10 साल बाद एक बार फिर 63 साल की स्वपना रॉय से प्यार हुआ। इस कपल ने 25 नवंबर को एक सादे समारोह में शादी कर ली।
इस कपल की शादी का फोटो कांतिपाल के बेटे शायोन पाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उसने अपनी पोस्ट के जरिये ये भी बताया कि उनकी मां की मौत के 10 साल बाद पापा को फिर एक बार किसी का साथ मिल गया। ये दोनों पति-पत्नी एक ही गांव भट्टनगर के रहने वाले हैं। इसलिए इनका परिवार एक दूसरे को पहले से जानता था। लेकिन ये कपल एक दूसरे से दो साल पहले ही मिला। शायोन के अनुसार, मेरी मां के गुजर जाने के बाद पापा एकदम अकेले हो गए थे। उनके इस अकेलेपन को स्वपना रॉय ने दूर किया।
इस कपल को लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ। तरुण और स्वपना को इस बात की खुशी है कि इन दोनों के परिवार वालों ने इस शादी को मंजूरी दी। हालांकि स्वपना की बेटी के परिवार वालों को शुरू में ये शादी मंजूर नहीं थी। लेकिन कुछ समय बाद वे भी मान गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n0tfC8
No comments:
Post a Comment