क्वारेंटान के दौरान महिलाओं ने अपनी ब्यूटी के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किए। लॉकडाउन में आउट आफ कंट्रोल हुए बालों को सही शेप दिया। शुगर वियर हेयर द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, सही तरीके से किए गए हेयर ट्रांसफाॅर्मेशन ने महिलाओं के एक जैसे ब्यूटी और कलर रूटीन को बदला है।
अमेरिका की हर 10 में से 3 महिला ने हेयर सप्लीमेंट का इस्तेमाल किया तो 35% महिलाओं ने हेयर मास्क अप्लाय किए। इनमें से आधी महिलाओं ने डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट भी कराया। न्यूयॉर्क सिटी के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. हेडले किंग ने बताया - ''क्वारेंटाइन में रहते हुए महिलाएं हीट, केमिकल और अन्य प्रोडक्ट से दूर रहीं। इससे उनकी हेयर प्रॉब्लम कम हुई हैं। उनके पास अपने बालों को कंडिशनिंग और मॉइश्चुराइजिंग करने का पर्याप्त समय था। इससे बालों का रूखापन दूर हुआ। क्वारेंटाइन से पहले हीट और केमिकल का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से भी बालों से संबंधित समस्याएं ज्यादा थीं''।
2000 अमेरिकन महिलाओं पर की गई स्टडी के अनुसार, क्वारेंटाइन में महिलाओं द्वारा किए जाने वाले टॉप ट्रांसफॉर्मेशंस की वजह से उनके बाल पहले से ज्यादा घने और लंबे हुए। 54% महिलाओं ने माना कि वे बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए अपने फेवरेट हेयर स्टाइल के साथ समझौता नहीं कर सकतीं। वे अपने हेयर स्टाइल को जल्दी-जल्दी बदलना पसंद करती हैं। डॉ. हेडले किंग बालों की ग्रोथ के लिए पर्याप्त पोषण को सबसे जरूरी मानते हैं।
डॉ. किंग के अनुसार] बालों में नमी बनाए रखने के लिए विटामिन ए जरूरी है। विटामिन सी कोलेजन का डेवलपमेंट बढ़ाता है, तो बायोटिन बालों को मजबूती प्रदान करता है। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो बॉडी में बायोटिन की कमी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/379MZ0F
No comments:
Post a Comment