Thursday, 10 December 2020

कर्नाटक के न्यूली वेड्स कपल ने समुद्र में फैली गंदगी देखने के बाद कैंसिल किया हनीमून का प्लान, 9 दिनों में साफ कर दिया 600 किलो कचरा

आमतौर पर शादी के बाद लोग हनीमून पर जाना पसंद करते हैं। जो नहीं जा पाते वे एक दूसरे के साथ रहकर एंजॉय करते हैं। लेकिन कर्नाटक के एक कपल ने जो काम किया, वो वाकई तारीफ के काबिल है। अनुदीप हेगड़े और मिनुषा कांचा की हाल ही में शादी हुई है। शादी के बाद वे कुछ दिनों के लिए अपने होमटाउन बैंदूर में रहे। उन्हीं दिनों वे अपने हनीमून की प्लानिंग कर रहे थे। एक दिन वे घर से तीन किमी दूर समुद्र किनारे घूमने गए। इस समुद्र को लोग सोमेश्वर के नाम से जानते हैं।

इस कपल को यह समझ नहीं आ रहा था कि हनीमून के लिए वे लक्षद्वीप या हिमाचल प्रदेश में से कहां जाएं। समुद्र को देखने के बाद उन्हें ये अहसास हुआ कि यहां चारों ओर गंदगी फैली है। कहीं शराब की बॉटल दिखाई दे रही हैं तो कहीं दवाएं, कीचड़, चप्पल या प्लास्टिक पड़ा हुआ है। तभी अनुदीप ने अपने हनीमून को कैंसिल कर समुद्र की सफाई का फैसला किया। जब अनुदीप ने ये बात मिनुषा को बताई तो उसने भी हां कर दी।

इस कपल ने कचरा रखने के लिए थैले और हाथों में पहनने के लिए ग्लव्स खरीदें। 27 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच इस कपल ने 600 किलो कचरा साफ किया। जब अन्य लोगों ने इस दोनों को यहां सफाई करते हुए देखा तो उन्होंने भी इनका साथ दिया। उसके बाद 80% कचरा साफ हुआ।अनुदीप ने ट्विटर पर समुद्र का वीडियो पोस्ट करके इस बारे में बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Newly Weds couple of Karnataka cancel their honeymoon plan after seeing dirt spread in the sea


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ix0he2

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM