Tuesday, 8 December 2020

इस विंटर ट्रेंडी फैशन ट्रिक्स के लिए इन 3 दीवाज से लें इंस्पिरेशन, कृति की तरह पहनें वेल्वेट कैप तो सारा की तरह पिंक जैकेट में नजर आएं सबसे खास

अन्य मौसम के बजाय सर्दियों में अपने लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाना आसान नहीं होता। ऐसे में स्वेटर पहनने के कुछ हटकर आइडियाज ट्राय करें। अगर आपको ये समझ में नहीं आ रहा कि विंटर वियर के साथ किस तरह स्टाइलिश दिखें तो बॉलीवुड की इन दीवाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

दीपिका का टर्टलनेक स्वेटर
स्वेटर में टर्टलनेक एक ऐसा विकल्प है जिसे कॉलेज गोइंग से लेकर ऑफिस वियर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ये आपको सर्दियों में गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देगा। बॉलीवुड स्टार दीपिका की तरह आप भी इसकी मोनोक्रोम स्टाइल से गॉर्जियस दिख सकती हैं। इसके साथ ट्राउजर से लेकर स्कर्ट की पेयरिंग अच्छी लगती है।

कृति सेनन का वेल्वेट कैप
लाइट ग्रीन जैकेट के साथ कृति ने ग्रे और ब्लू कॉम्बिनेशन वाली कैप पहनी है। वैसे भी वेल्वेट से बनी इस तरह की कैप्स को ठंड से बचने के लिए परफेक्ट माना जाता है। इसे आप कशीदाकारी से सजाकर डिफरेंट लुक भी दे सकती हैं। यह अनेक डिजाइंस और कलर्स में मार्केट में मिल जाते हैं। इसे आप स्वेटर के कलर से मैच करके भी खरीद सकती हैं।

सारा का पिंक जैकेट
जैकेट विंटर वियर का एक ऐसा विकल्प है जिसे सारा खान जैसी यंग एक्ट्रेस ने अपने वार्डरोब में शामिल किया है। इसे जींस, साड़ी या सूट के साथ आसानी से पहनकर आप अपनी स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं। पिंक जैकेट के साथ इसी कलर का स्कार्फ आपकी खूबसूरती बढ़ाएगा। अगर रात की ज्यादा ठंडक के बीच इसे पहन रही हैं तो हाथों में ग्लव्स पहनें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For these winter trendy fashion tricks, take inspiration from these 3 divas, wear a velvet cap like a masterpiece, and a pink jacket like Sarah.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ZZ5eq

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM