Sunday, 13 December 2020

कभी लॉस एंजिल्स के कैदी पहनते थे बैगी पैंट, बाद में हिप हॉप डांसर्स की पहली पसंद बनी, अब डिजाइनर्स कर रहे कई एक्स्पेरिमेंट

लोकप्रिय डांस शैली हिप हॉप सभी जगह खूब पसंद किया जाता है। इस दौरान कंफर्ट के लिए बैगी पैंट पहनकर डांस करना काफी सहूलियत भरा होता है। क्या आप जानते हैं कि इस खास बैगी पैंट की शुरुआत कहां हुई थी? दरअसल कभी संयुक्त राज्य अमेरिका के शहर लॉस एंजिलिस की कैदगार में कैदियों को इस तरह की बैगी पैंट्स पहनाई जाती थी। इसमें बेल्ट पहनने की अनुमति नहीं दी गई थी।

फिर बैगी पैंट्स का यह फैशन बाहर तेजी से पॉपुलर होने लगा। तेजी से बढ़ती बैगी पैंट्स की लोकप्रियता के कारण नॉर्थ अमेरिका की सरकार ने एक कानून पास किया और इस तरह की पैंट्स के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी, ताकि इस कमर के नीचे से पहनी जाने वाली विशेष पैंट की स्टाइल को कॉपी नहीं किया जा सके। एयरलाइंस, स्कूल-कॉलेज और सरकारी इमारतों में इस तरह की पैंट्स पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

लंबे समय बाद साल 2007 में इस पर से प्रतिबंध हटाया। हालांकि, बैगी पैंट्स की ख्याति सभी ओर फैल गई। खासतौर पर हिप हॉप डांस करने वाले कलाकार इस तरह की पैंट्स पहनना ज्यादा पसंद करने लगे। आम लोगों की बनी पसंदीदा ये पैंट्स बॉलीवुड सितारों के बीच भी खूब पसंद की जाती है। जहां इसे अलग-अलग फैब्रिक के साथ डिजाइन किया गया वहीं इसके साथ टॉप की डिफरेंट पेयरिंग भी खूब पसंद की गई। बेहद कंफर्टेबल होने की वजह से यह पैंट जितनी मशहूर बॉयज के बीच हुई, उतनी ही गर्ल्स ने भी पसंद की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Once the Los Angeles inmates wore baggy pants, later became the first choice of hip hop dancers, these pants are being designed by many experts today.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nhVH2C

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM