Wednesday, 16 December 2020

कोलकाता में दूल्हा-दुल्हन दोनों ने पैर छूकर लिया एक दूसरे से आशीर्वाद,  सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा इसे कहते हैं शादी के बंधन को सम्मान देना

हमारे समाज में शादी-ब्याह के दौरान निभाई जाने वाली रस्मों का खास महत्व है। कहीं दूल्हे के जूते छिपाना तो कहीं दुल्हन का दूल्हे के पैर छूना भी एक परंपरा है। ऐसी ही परंपरा बंगाल में भी है जहां शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन दूल्हे के पैर छूकर आशीर्वाद लेती है। अब वक्त बदला है और कुछ कपल ये मानने लगे हैं जिस तरह से एक दुल्हन दूल्हे के पैर छूती हैं, उसी तरह दूल्हे को भी दुल्हन के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। इससे ये समझ में आता है कि दूल्हा और दुल्हन दोनों एक समान हैं।

हाल में संपन्न एक बंगाली शादी में इसी तरह का एक मामला सामने आया जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। यहां जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे का आशीर्वाद लेने के लिए उसके पैर छुए, वैसे ही दुल्हा भी दुल्हन का आशीर्वाद लेने लगा। उसने दुल्हन के पैर छूकर अपनी उदारता का परिचय दिया।

सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होते ही यूजर्स दूल्हे की तारीफ करने लगे। एक यूजर ने कहा इसे कहते हैं शादी के बंधन को सम्मान देना। एक यूजर ने लिखा इस रिश्ते को मजबूत बनाना वर-वधु दोनों का फर्ज है। आप दोनों ने शादी के तुरंत बाद इस काम को बखूबी पूरा किया। ईश्वर आप पर सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Kolkata, both the bride and groom bowed down and blessed each other, on social media, users said that it is to honor the bond of marriage


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ajfXxd

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM