Saturday, 19 December 2020

मरियम के पास 480 कैट और 12 डॉगी हैं, इनकी देखभाल में हर महीने लाखों खर्च करती हैं, इन्हें खिलाने से लेकर घुमाने का काम भी खुद करती हैं

मस्कट में रहने वाली मरियम अल बलूशी के पास 480 पालतू बिल्लियां और 12 डॉगी हैं। यही इनका परिवार है। इनमें से 17 पेट्स दृष्टिहीन हैं। इनके खाने-पीने और देखभाल पर मरियम प्रति माह 5 लाख 75 हजार रुपए खर्च करती हैं। हालांकि इन पेट्स का खर्च उठाना भी उनके लिए आसान नहीं है। इतने जानवरों को घर में जगह देने की वजह से उनके पड़ोसी आए दिन शिकायत करते रहते हैं। लेकिन फिर भी मरियम इनका साथ छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वे मानती हैं कि जानवर इंसानों से ज्यादा वफादार होते हैं।

उनके पास रहने वाले अधिकांश पेट्स वे हैं जो गलियों में भटक रहे थे और जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था। इनको खाना खिलाने से लेकर इनकी सफाई का काम मरियम खुद ही करती हैं। जब ये पेट्स बीमार हो जाते हैं, वो इन्हें अस्पताल भी ले जाती हैं। फिलहाल उनका घर पेट्स के पिंजरों से भरा हुआ है। वे इनके साथ बारी-बारी से खेलती हैं। इन्हें एक्सरसाइज कराती हैं और वॉक के लिए बाहर भी लेकर जाती हैं। इन जानवरों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाली मरियम की उम्र 51 साल है।

मरियम से जब यह पूछा जाता है कि उन्होंने इन्हें पालने की शुरुआत कैसे की तो वे कहती हैं- ''2008 में मेरा बेटा एक परशियन कैट घर लेकर आया था। दूसरी मांओं की तरह मैंने भी उसे घर में रखने से मना कर दिया ताकि इनकी वजह से घर में गंदगी न हो। फिर दो साल बाद बेटे ने एक बिल्ली पाली। उस वक्त तक मेरी सोच पेट्स को लेकर बदल चुकी थी। मैं उस बिल्ली को खिलाने लगी। उसे नहलाने लगी और उसके साथ अपने दिन का ज्यादातर वक्त गुजारने लगी। 2014 में मैंने अपना खुद का घर खरीदा और जानवरों की सेवा में दिन-रात एक कर दिया''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maryam has 480 cats and 12 dogs, spends millions every month looking after them, from feeding to rotating herself.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WydPJy

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM