
अमेरिका के फोर्ट सेंडर्स रिजनल हॉस्पिटल में वो दिन बहुत खास था जब दो जुड़वां बहनों ने अपने बर्थडे पर एक ही दिन और वक्त पर दो अलग-अलग बच्चों को जन्म दिया। इन बहनों का नाम ऑटम शॉ और अंबर ट्रेमोंटेना है। इनकी बेटी के नाम चार्ल्सटन और ब्लैकली है। इस हॉस्पिटल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये ये खबर देते हुए लिखा - ''आज हमारी खुशी दोगुनी हो गई और हमारा प्यार भी। इस हफ्ते का ये दिन हमारे लिए खास है। जब दो जुड़वां बहनों ने बेटियों को जन्म दिया। इन दोनों परिवारों को हमारी ओर से बधाई''।
फोटो साभार : people.com

इनकी डिलिवरी डॉ. जॉर्ज विक ने की। ऑटम और अंबर ने बताया कि हमने साथ में अपनी प्रेग्नेंसी प्लान की थी। हमें ये लग रहा था कि एक ही महीने में हम दो बच्चों को जन्म देंगे। लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि इन बच्चों का जन्म एक ही टाइम पर होगा। इन दोनों बहनो को इस बात की भी खुशी है कि वे अपने जन्मदिन के साथ-साथ इन बच्चों का जन्मदिन मना पाएंगी। डॉ. जॉर्ज विक के अनुसार, मैंने अपने 45 के करिअर में ऐसा होते पहली बार देखा। ये मेरे लिए अद्भुत है। आप सबको बधाई हो। एक दूसरे डॉक्टर ने कहा मुझे ये देखकर बहुत खुशी हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37uhIWq
No comments:
Post a Comment