Monday, 14 December 2020

डे केयर सेंटर में काम करने वाली कैटिलिन गूच बच्चों को कर रहीं किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित, 3 किताबें पढ़ने पर उन्हें फ्री घुड़सवारी कराती हैं

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में वेन्डेल नाम का कस्बा है। यहां के एक डे केयर सेंटर में काम करने वाली कैटिलिन गूच ने महसूस किया कि बच्चों की पढ़ने की क्षमता बेहद कम है। बच्चों की किताबों में भी कोई रुचि नहीं है। 2017 में गूच ने एक अनोखा आइडिया निकाला। उन्होंने स्थानीय लायब्रेरी से एक करार किया कि जो भी बच्चे वहां जाकर तीन या तीन से ज्यादा किताबें पढ़ने के लिए इश्यू कराएंगे, उन्हें वह अपने पिता के अस्तबल में सैर कराएंगी।

गूच के पिता का 87 एकड़ में फैला अस्तबल है। इसमें 80 घोड़े हैं। इसके लिए उन्होंने 2017 में गैर लाभकारी संस्था सैडल अप एंड रीड बनाई। गूच बताती हैं कि पांच भाई-बहनों के बीच उनका बचपन घोड़ों के साथ मस्ती करते हुए बीता। तीन साल की उम्र से वह घुड़सवारी कर रही हैं। उन्हें पढ़ने का भी शौक है। गूच कहती हैं कि घोड़ों के बीच बच्चे न सिर्फ मस्ती करते हैं, बल्कि उनसे जुड़ाव भी महसूस करते हैं।

गूच कहती हैं इससे बच्चों को दो फायदे मिल रहे हैं, वे पढ़ भी रहे हैं और अस्तबल में घोड़ों के साथ जुड़ाव महसूस करने से पशुओं के प्रति प्रेम भी बढ़ रहा है। हाल ही में गूच ने अपने समूह और काम की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद एक ही सप्ताह के अंदर लाखों लोगों तक उनकी कहानी पहुंच गई। ओपरा विन्फ्रे ने भी उनके काम की तारीफ की है। गूच एक पॉडकास्ट शो भी चलाती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Katiline Gooch, who works in day care center, motivates children to read books, 3 books to make them free horse riding


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JWXPhX

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM