
चौबीस साल की रेन गार्डन स्कूल टीचर हैं। वैसे तो इनका जीवन बिल्कुल सामान्य लोगों की तरह ही है लेकिन एक मामले में ये बेहद अलग हैं। वो है निर्जीव चीजों से प्रेम करना। ये प्रेम इस हद तक है कि इन्होंने बीते जून माह में एक ब्रीफकेस से शादी की है। वे इस ब्रीफकेस को कीडियॉन कहकर बुलाती हैं। मैटेलिक ब्रीफकेस गीडियॉन को इन्होंने करीब 5 साल पहले एक हार्डवेयर स्टोर से उस वक्त खरीदा था जब वे फोटोशूट के कुछ उपकरण खरीदने दुकान पर गई थीं।

रेन कहती हैं कि मैं अपने पति से 2015 में पहली बार मिली थी। मुझे उसी समय उससे प्रेम हो गया। रेन आगे बताती हैं - ''करीब आठ साल की उम्र से ही मुझे निर्जीव चीजें बहुत अच्छी लगने लगी थीं। मैं जहां भी जाती थी, मॉल या मार्केट मुझे इन चीजों से प्यार हो जाता था''। रेन का दावा है कि वो अपने ब्रीफकेस यानी गीडियॉन से अक्सर चार-चार घंटे बात करती रहती हैं। वे रोजाना लंबा समय साथ में बिताते हैं। उनका दावा है कि दोनों के बीच एक स्प्रीचुअल कम्यूनिकेशन है। गीडियॉन उन्हें सुन सकता है और वो गीडियॉन को।
खास बात यह है कि रेन ने यह शादी अपने दोस्तों की मौजूदगी में ऑनलाइन की और इनके बाद के कार्यक्रम में उनके भाई और दोस्तों ने भी शिरकत की। यहीं नहीं दोनों के पास शादी की अंगूठी भी है। जिसे खासतौर से बनवाया गया है। वास्तव में रेन की इस स्थिति को ऑब्जेक्ट सेक्शुएलिटी कहते हैं। इस पर दुनिया भर में काफी रिसर्च हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gXrELm
No comments:
Post a Comment