Sunday, 27 December 2020

दुल्हन पर खूब जंचेगा पैरट ग्रीन सिल्क लहंगा और उसी से मैच करता हुआ फेस मास्क, गोल्डन वर्क मास्क भी बढ़ाएगा शान

वेडिंग वॉर्डरोब तैयार करते हुए ब्राइड्स को एक खास एसेसरी पर भी ध्यान देना पड़ रहा है, वो हैं मास्क। उनकी पसंद के अनुसार फैशन में इन एंब्रॉयडर्ड, सीक्विंड, प्रिंटेड व प्लेन सिल्क मास्क चुने जा रहे हैं। एक नजर मास्क की ऐसी ही वैरायटी पर :

1. एक्वा ग्रीन लहंगे के साथ मैच करने के लिए ब्राइड प्लेन सिल्क फैब्रिक में लहंगे से मैच करता हुआ एक्वा ग्रीन फेस मास्क पहन सकती हैं। डिजाइन के लिए मास्क पर छोटी गोल्डन बूटियां भी अच्छी लगती हैं।

2. ब्राइड्स पर हेवी एंब्रॉयडरी वाले मैरून लहंगा चुन्नी के साथ हेवी जूलरी अच्छी लगती है। इस हैवी लुक को मैच करने के लिए मास्क भी हैवी ही मैच करें। मास्क पर भी गोल्डन वर्क खूब अच्छा लगता है।

3. रेड सिल्क लहंगे के साथ उसी रंग का मास्क पहन सकती हैं। लहंगे पर डेलिकेट लाइट शेड एंब्रॉयडरी भी खूब फबेगी। वैसा ही डेलिकेट काम मास्क पर भी अच्छा लगता है। लहंगे व मास्क पर ग्लिटर वर्क भी ट्राय कर सकती हैं।

नोट : ब्राइड यदि पारंपरिक लहंगे के बजाय मॉडर्न लहंगा ड्रेस पहन रही है तो उसके साथ प्रिंटेड मास्क खूब सजेगा। पेस्टल शेड मास्क पर एक तरफ खूब सारी पत्तियों वाला गोल्डन प्रिंट भी फैशन में इन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Parrot green silk lehenga will suit the bride and face mask, golden work mask will also enhance the match


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34LlpoY

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM