Wednesday, 30 December 2020

दुनियाभर में अपनाए जाते हैं ये 5 स्किन केयर प्रोडक्ट्स, इससे ठंड के मौसम में रूखापन दूर होता है, यह चेहरे की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं

रूप निखारने के लिए उबटन हो या मोरक्कन आर्गन ऑइल, हर देश के अपने स्किन केयर सीक्रेट्स हैं जिन्हें दुनिया आज भी अपना रही है। थेरेप्यूटिक फायदों के लिए इन दिनों लोग इसमें एसेंशियल ऑइल भी मिला रहे हैं। बड़े ब्यूटी ब्रैंड्स स्किन टाइप के अनुसार तरह-तरह के उबटन कस्टमाइज कर रहे हैं। यहां जानिए दुनिया भर में अपनाए जाने वाले ऐसे ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बारे में।

1. भारत के उबटन

ये प्री-वेडिंग सेरेमनी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। ये फेस और बॉडी क्लेंसर्स होते हैं जो स्किन को चमक देते हैं। चने को पीसकर बेसन तैयार किया जाता है और उसका उबटन बनता है। इसमें चंदन, हल्दी, गुलाब जल और थोड़ा दूध मिला सकते हैं।

2. ग्रीस का योगर्ट और ऑलिव ऑइल

ग्रीक योगर्ट केवल खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होता, इससे बेहद असरदार फेस मास्क भी तैयार किया जाता है। योगर्ट को हाथों से चेहरे पर लगाकर लोकल्स पोस्ट सन केयर की तरह भी इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों ही इंग्रीडिएंट्स के साथ कभी अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों की वजह से शहद भी मिलाया जाता है। कई बड़े ब्रैंड्स मॉइश्चराइजर्स, क्लेंसर्स सिरम्स और मास्क में ग्रीक योगर्ट को मुख्य इंग्रीडिएंट की तरह शामिल करते हैं।

3. इजिप्ट का रोज़ क्वार्ट्ज़

इजिप्शियन रॉयल्टी रोज़ क्वार्ट्ज़ को कीमती पत्थर मानती है। इनका हीलिंग पॉवर बहुत ज्यादा है। कई बड़े ब्यूटी ब्रैंड्स अपने स्किन केयर फॉर्मूले में रोज़ क्वार्ट्ज़ का इस्तेमाल करते हैं।

4. मोरक्को का आर्गन ऑइल

इसमें विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसमें विटामिन ई पाया जाता है, इसलिए लीव-इन हेयर सिरम की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. भारत का कोकोनट ऑइल

हेड और बॉडी मसाज के लिए इससे बेहतर कोई दूसरा तेल नहीं है। ये बालों के झड़ने की समस्या दूर कर सकता है। इसे मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। ठंड के मौसम में ड्राय एल्बो या फटे होठों को मॉइश्चराइज करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 5 skin care products are adopted all over the world, it removes dryness in cold weather, it helps in increasing the radiance of the face.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KMIrF8

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM