साउथ दिल्ली के नजफगढ़ जोन में टॉय बैंक की शुरुआत हुई। ये बैंक उन बच्चों के लिए खोला गया है जिन्हें गरीबी के चलते खेलने के लिए खिलौने नहीं मिल पाते। साउथ दिल्ली की महापौर अनामिका ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते हुए ये खिलौना बैंक खोला गया है। यहां लोग अपने बच्चों के पुराने और बेकार पड़े खिलौने दान कर सकते हैं। यहां आकर बच्चे इन खिलौनों के साथ खेल सकते हैं या उन्हें अपने घर भी ले जा सकते हैं। यह बैंक द्वारका सेक्टर 23 स्थित सामुदायिक भवन में स्थित है।
अनामिका के अनुसार, ''हमारे इस प्रयास से मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौटेगी। साथ ही पुराने और बेकार पड़े खिलौनों को जो लोग फेंक देते हैं, उससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान में भी कमी आएगी। खिलौने के वेस्टेज को रोकने का यह सही तरीका है क्योंकि अधिकांश खिलौने फर और प्लास्टिक से बनाए जाते हैं। इन्हें बनने के बाद फेंकने से अच्छा है कि गरीब बच्चों को दे दिए जाएं ताकि वे इन खिलौनों से खेल सकें''।
नजफगढ़ जोन की उपायुक्त राधा किशन ने बताया कि इस जोन में स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिग में सुधार लाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। नजफगढ़ जोन में ऐसे चार और बैंक खुलेंगे जहां लोग खिलौने दान कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा खिलौने इन बैंक के लिए दें और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37SFECZ
No comments:
Post a Comment