Tuesday, 29 December 2020

धर्मेंद्र अनिजा ने शादी की आठवीं सालगिरह पर अपनी पत्नी के लिए चांद पर खरीदी जमीन, इसकी प्रोसेस पूरी करने में लगा एक साल

चांद की सैर का सपना देखने वाले कई लोगों में से एक हैं अजमेर के धर्मेंद्र अनिजा और सपना। धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी सपना को जो बर्थडे गिफ्ट दिया वो उसे हमेशा याद रहेगा। धर्मेंद्र ने सपना को अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर चांद पर जमीन खरीदकर दी। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी एक फर्म लूनर सोसायटी इंटरनेशनल इस जमीन को बेचती है।

धर्मेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर एक खास तोहफा देना चाहता था। 24 दिसंबर को उनकी एनीवर्सरी थी। इस मौके पर अपनी पत्नी को कार या ज्वेलरी तो कई लोग देते हैं लेकिन मैं इन सबसे अलग कुछ गिफ्ट खरीदना चाहता था। इसलिए मैंने चांद पर जमीन खरीदकर सपना के नाम की। धर्मेंद्र ने बताया कि जमीन खरीदने की इस प्रोसेस को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया। धर्मेंद्र राजस्थान के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है।
धर्मेंद्र की पत्नी सपना इस गिफ्ट को पाकर बहुत खुश हुई। सपना के अनुसार मैंने कभी नहीं सोचा था कि शादी का ये यादगार उपहार मुझे मिलेगा। इस कपल ने अपनी शादी की सालगिरह पर शानदार पार्टी का आयोजन किया जिसे एक प्रोफेशनल इवेंट ऑर्गेनाइजर से ऑर्गेनाइज किया। ये सेटिंग देखकर ऐसा लग रहा था जैसे ये कपल सच में चांद पर पहुंच गया है। धर्मेंद्र ने इस इवेंट के दौरान सपना के लिए प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट फ्रेम करवाकर दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dharmendra Anija bought land on moon for his wife on eighth wedding anniversary, it took one year to complete the process


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37XVxba

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM