Sunday, 27 December 2020

स्किन ब्राइटनिंग के लिए उपयोगी 4 कोरियन होम रेमेडीज, चेहरा चमकेगा और दाग-धब्बे दूर होंगे

कोरियन ब्यूटी बेहद असरदार स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स के लिए तो मशहूर है ही, होम रेमेडीज़ के लिए भी इसे बेहद उपयोगी माना जाता है। ग्लासी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो ये घरेलू कोरियन नुस्खे अपना सकते हैं।

1. फर्मेंटेड राइस वॉटर फेस मिस्ट
एशियन देशों में चावल केवल खाया ही नहीं जाता। चीन और कोरिया जैसे देशों में फर्मेंटेड राइस वॉटर बेहद जरूरी स्किन केयर इंग्रीडिएंट है। अच्छी बात ये है कि इसे घर में ही बनाया जा सकता है। चावल को उबालकर पानी निथार लें। इसे ठंडा होने के लिए रख दें और फिर एक स्प्रे बॉटल में भर दें। 2-3 दिन के लिए फर्मेंट होने दें। अब इसे फेस मिस्ट की तरह सुबह-शाम इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. लेमन एंड स्ट्रॉबेरी फेस मास्क
5-6 स्ट्रॉबेरी का पल्प लेकर इसमें लेमन एसेंशियल फेस ऑइल की 2-3 बूंदें मिक्स करें। अब इसमें दो चम्मच दही मिलाएं। इस मिक्स को फेस और नेक पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। स्किन बेहद फ्रेश लगेगी।

3. ग्रीन टी फेशियल रिंस
एक-चौथाई कप पानी को गर्म कर ग्रीन टी बनाएं। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। हर बार जब आप चेहरा धोएं तो फाइनल रिंस इस ग्रीन टी वॉटर से ही करें। ये स्किन को अंदर से डीटॉक्सिफाई करता है और स्किन पर दिखने वाले दाग-धब्बे दूर करता है।

4. राइस फ्लोर और एलोवेरा मास्क
3 बड़े चम्मच बारीक पिसे चावल के आटे को 2 बड़े चम्मच एलोवेरा पल्प के साथ मिक्स करें। इसे फेस और नेक पर अच्छे से लगाएं। लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धोएं। स्किन बेहद स्मूद और शाइनी महसूस होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These Korean home remedies useful for skin brightening, will brighten the face and remove blemishes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nNP8VE

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM