Monday, 23 November 2020

महाराष्ट्र के एक कपल ने शादी के 65 साल बाद दोबारा लिए सात फेरे, हल्दी की रस्म निभाई और शादी के कार्ड भी बांटे

शादी के लम्हों को एक बार फिर जी लेना पति-पत्नी दोनों के लिए यादगार होता है। बढ़ती उम्र में अपनी सारी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद फिर से सात फेरे लेना महाराष्ट्र के इस कपल को खूब भाया। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की अर्नि तहसील में यह शादी हुई।

वर की उम्र 81 साल और नाम सीताराम हीरवाले है, वहीं वधु की उम्र 72 साल और नाम निर्मला इंगोले है। इस कपल ने अपनी शादी के 65 साल पूरे होने पर शादी समारोह का एक बार फिर आयोजन किया। इस कपल की शादी 16 नवंबर 1955 को हुई थी। उस वक्त सीताराम की उम्र 15 साल और निर्मला 6 साल की थीं। यह शादी महाराष्ट्र के यवतमाल में लोनी स्थित उनके घर में हुई। इस विवाह समारोह में हल्दी से लेकर सात फेरे की रस्म रखी गई।

इसमें बाराती बनकर उनके बच्चे और पोता-पोती रहे। यहां 50 वर्षीय उनके बेटे ने शादी के दौरान होने वाली रस्मों की जिम्मेदारी संभाली। इन्होंने महामारी को देखते हुए 50 मेहमानों को शादी में आमंत्रित किया जिन्हें बुलाने के लिए कार्ड भी छपवाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A couple from Maharashtra, after 65 years of marriage, took seven rounds, performed the ritual of turmeric and also distributed wedding cards.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HrJQPP

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM