Monday, 23 November 2020

कभी न्यूरोसाइंटिस्ट थीं सविथा शास्त्री, भरतनाट्यम की खातिर कार्पोरेट कल्चर को कहा अलविदा, अब तक पांच महाद्वीपों में 100 लाइव शो किए

जब आप किसी कला के प्रति समर्पित होते हैं तो आपका ख्याल कुछ और करते हुए भी बार-बार उसी ओर जाता है। ऐसा ही कुछ न्यूरोसाइंटिस्ट सविथा के साथ भी हुआ। इसके चलते 2000 में सविथा ने कार्पोरेट वर्ल्ड को अलविदा कहा। सविथा कला के इस रूप को आगे बढ़ाने में जी जान से जुटी हुई हैं। सविथा की पैदाइश हैदराबाद के एक तमिल परिवार में हुई। वह मुंबई में कुछ समय रहने के बाद चेन्नई चली गईं। सविता ने अमेरिका से न्यूरोसाइंस में मास्टर डिग्री ली। एक न्यूराे साइंटिस्ट के तौर पर उसने खाड़ी देशों में न्यूरो डिजनरेटिव डिसीज पर काम किया।

सविथा ने बच्चों को डांस सिखाने की शुरुआत की। 2008 के बाद सविथा डांस थियेटर प्रोडक्शन में परफार्मेंस देने लगीं जिसे उनके पति ए के श्रीकांथ संचालित करते थे। वे पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के लिए डांस फिल्म बना रही हैं। सविथा और उनके पति ने भरतनाट्यम सीखाने के लिए 1,800 से अधिक स्टूडेंट्स की एक कम्युनिटी बनाई जिसमें 'इनर सर्कल' का नाम दिया। स्टूडेंट्स के लिए भरतनाट्यम को आसान बनाने के लिए इस कपल ने कई वीडियो भी बनाए हैं। इन वीडियो को देखकर भरतनाट्यम की बारीकियां सीखी जा सकती हैं।

सविथा अब तक पांच महाद्वीपों में 100 लाइव शो कर चुकी हैं। यहां बिताये समय को वे अपने लिए यादगार मानती हैं। सविथा को उस महिला का चेहरा आज भी याद है जो कोलकाता में आयोजित डांस परफॉर्मेंस के बाद उनसे आकर मिली थी। वह महिला एक कैंसर सर्वाइवर थी और उस वक्त उसकी कीमोथैरेपरी चल रही थी। उसने सविथा के डांस की तारीफ करते हुए कहा कि इस डांस को देखकर वह कुछ देर के लिए ही सही, पर अपनी तकलीफ बिल्कुल भुल गई। सविथा को इस बात की खुशी है कि अपनी डांस के जरिये वह लोगों के खुश होने की वजह बन रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Savitha Shastri, once a neuroscientist, said goodbye to corporate culture for the sake of Bharatanatyam, has so far performed 100 live shows across five continents


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35V3XiI

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM