Monday, 31 August 2020

कभी गहने बेचकर की थी जिम की शुरुआत, आज तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्‌टी की फिटनेस ट्रेनर के तौर पर रखती हैं अपनी खास पहचान

शादी के बाद महिलाओं का जीवन घर, गृहस्थी और बच्चों तक सीमित होकर रह जाता है। ऐसे में दो बच्चे हो जाएं तो सपना पूरा करना बहुत कठिन होता है। लेकिन हैदराबाद की फिटनेस गुरु किरण देंबला ने वो कर दिखाया जो कोई सोच नहीं सकता।

30 साल की उम्र तक उन्हें बॉडी बिल्डिंग पता नहीं थी। लेकिन फिर अपना वजन कम करने के बारे में सोचा और फिटनेस पर ध्यान देने लगीं। किरण ने खुद का जिम खोलने के लिए सारे गहने बेच डाले।

आज ये देश की सफल बॉडी बिल्डर हैं। वे हैदराबाद में रहती हैं और साउथ सुपरस्टार्स सहित कई हस्तियों को फिटनेस टिप्स देती हैं, जिनमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली शामिल हैं।

24 किलो वजन कम किया
आगरा की किरण शादी के बाद हैदराबाद शिफ्ट हो गई। 10 वर्ष तक गृहस्थी से फुर्सत नहीं मिली। लेकिन कुछ अलग करने की चाह में वे बच्चों की संगीत क्लास लेने लगीं। एक बीमारी के बाद उनका वजन 25 किलो बढ़कर 75 किलो हो गया।

इसे कम करने के लिए उन्होंने जिम ज्वाइन किया। पांच बजे उठना, बच्चों को स्कूल से लेने जाने के साथ उन्होंने 7 महीने में 24 किलो वजन कम कर लिया। उसके बाद फिटनेस ट्रेनर का कोर्स पूरा किया।

फिर एक दिन अपने पति से कहा कि वो अपना जिम खोलना चाहती हैं। जिम खोलने के लिए उन्होंने अपने सभी गहने बेच डाले, बैंक से लोन लिया और जिम की शुरुआत की।

जीतकर लौटीं
जब खुद का जिम हो गया तो लोगों को ट्रेनिंग देने के साथ वे खुद को भी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के लिए तैयार करने लगीं। स्पर्धा में हिस्सा लेने बुडापेस्ट गईं और बॉडी बिल्डिंग में छठा स्थान पाया।

जीवन में पहली बार पति की मर्जी के खिलाफ काम किया और स्पर्धा के लिए गईं। जब जीतकर लौटीं तो पति का गुस्सा शांत हो गया। किरण आज 45 की उम्र में ट्रेनर, डीजे, पर्वतारोही हैं। वे मोटिवेशनल स्पीकर और फोटोग्राफर भी हैं। किरण अपने परिवार और शौक के बीच बैलेंस बनाकर कामयाबी की ऊंचाईयां छू रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ever started the gym by selling jewelry, today Tamannaah Bhatia and Anushka Shetty keep their special identity as fitness trainers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bazdvf

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM