Saturday, 5 September 2020

नेल्स की मजबूती के लिए रोज करें जैतून के तेल की मालिश, हमेशा नेल पेंट लगाकर न रखें वरना नाख़ून पीले पड़ सकते हैं

नेलपॉलिश लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि नाख़ून ढंग से कट हों, सही शेप में और मज़बूत हों। इसके साथ ही सही तरीक़े से लगा नेल पेंट नाख़ूनों को ख़ूबसूरत बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है। इसलिए नेल पेंट लगाते समय हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. नेल पेंट लगाने से पहले और बाद में बेस और टॉप कोट अवश्य लगाएं। ऐसा करने से नेल पेंट नाख़ूनों पर लंबे समय तक टिका रहेगा।

2. नेल पॉलिश का दूसरा कोट लगाने से पहले शुरुआती कोट अच्छे से सूखने दें।

3. नेल पॉलिश को पहले नाख़ूनों के बीच में लगाएं फिर आसपास के हिस्से पर लगाएं।

4. स्किन टोन के हिसाब से नेल पॉलिश का चुनाव करना चाहिए। ऐसा करने से नेल पॉलिश अधिक खिलती है।

5. लाइट स्किन टोन पर हल्के रंग की नेल पॉलिश ज़्यादा खिलती है और डार्क स्किन टोन पर गहरे रंग की नेल पॉलिश ज़्यादा अच्छी लगती है।

6. नेल पॉलिश लगाते हुए अगर वह त्वचा पर लग जाती है तो ईयर बड पर नेल पॉलिश रिमूवर लगाएं और उसकी सहायता से रिमूव करें।

7. नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने के लिए उसे लगाने के बाद उंगलियों को कुछ देर के लिए बर्फ़ वाले पानी में डुबोए रखें। इससे नेल पॉलिश जल्दी सूख जाएगी।

8. जल्दी सूखने वाली नेल पेंट्स का इस्तेमाल न करें। उनमें ज़्यादा रसायन होने के चलते आपके नाख़ून ख़राब भी हो सकते हैं।

9. हमेशा नेल पेंट लगाकर न रखें। इससे नाख़ून पीले पड़ सकते हैं।

10. रात को सोते समय नाख़ूनों पर जैतून के तेल से पांच मिनट मसाज ज़रूर करें। ऐसा करने से नाख़ून मज़बूत बनेंगे और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होगी।

11. नेल पॉलिश के दो कोट से ज़्यादा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से नेल पॉलिश जल्दी उतर जाती है।

12. जैल नेल्स और आर्टिफिशियल नेल्स से दूर रहें। ये नाख़ूनों को कमज़ोर बनाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Massage olive oil daily to strengthen the nails, do not always apply nail paint or nails may turn yellow.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h4nXBC

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM