Thursday, 3 September 2020

ब्रिटेन की प्रतिष्ठित मैगजीन ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा को 'टॉप थिंकर 2020' चुना, कोरोना काल में उनके प्रयासों से पाया ये सम्मान

ब्रिटिश पत्रिका प्रोस्पेक्ट ने दुनिया में केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा को 'टॉप थिंकर 2020' के रूप में नामित किया है।

प्रॉस्पेक्ट पत्रिका ने 50 शीर्ष 50 विचारकों 2020 ’का चयन किया है। इसमें दार्शनिकों, बुद्धिजीवियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों और लेखकों को पाठकों द्वारा मतदान के आधार पर और विशेषज्ञों व संपादकों की पैनल की राय के आधार पर चुना गया है।

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न को सूची में नंबर 2 पर रखा गया है। शैलजा का नाम कोरोना काल के दौरान राज्य में समय रहते उचित कदम उठाने के लिए शामिल किया गया।

पत्रिका के अनुसार, इस लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए 20,000 से अधिक वोट डाले गए। के के शैलजा इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय महिला हैं। इस मैगजीन ने शैलजा की प्रशंसा करते हुए लिखा, '' साल 2018 में भी शैलजा ने केरल में फैले निपाह वायरस का डटकर सामना किया था''।

शैलजा राजनीति में आने से पहले एक शिक्षक थीं। उन्हें लोग 'शैलजा टीचर' भी कहते हैं। इससे पहले भी शैलजा द्वारा कोरोना को रोकने की दिशा में किए गए प्रयासों को तारीफ मिली है। ब्रिटेन के प्रतिष्ठित अखबार 'द गार्जियन' ने भी कोरोना काल में शैलजा द्वारा किए गए कामों की प्रशंसा की थी।

संयुक्त राष्ट्र ने COVID-19 महामारी की सीमाओं पर काम कर रहे लोक सेवकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रखने के लिए शैलजा को आमंत्रित किया था।

इस मैगजीन ने दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन को रखा। कोरोना काल में जेसिंडा की चर्चा शुरू से ही रही है। यह उनकी समझदारी का असर ही है कि कोराेना वायरस का कम असर इस देश में देखा गया। जेसिंडा ने कोरोना अभियान में आम लोगों का साथ देकर इसे मिटान का हर संभव प्रयास किया।

इसके बाद इस लिस्ट में फ्रेंच इकोनॉमिस्ट और नोबल प्राइज वीनर एस्थर डूफलो, लेखक, कई बार बुकर प्राइज से सम्मानित किए गए हिलेरी मेंटल और पर्यावरणविद डेविड एटेनबोरो का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में पुरुषों के बजाय महिलाओं के नाम अधिक हैं। इसमें 26 महिलाओं के नाम शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The prestigious magazine of UK, Kerala Health Minister K.K. Shailaja as 'Top Thinker 2020', an honor earned by his efforts in the Corona era


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QMzHhI

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM