Sunday, 27 December 2020

जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर बनीं पूजा देवी, हैवी व्हीकल्स चलाने का सपना पति की रजामंदी से पूरा किया

तीन बच्चों की मां पूजा देवी जम्मू-कश्मीर की पहली फीमेल पेसेंजर बस ड्राइवर हैं। उन्होंने जम्मू से कठुआ के बीच बस चलाकर कई महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है। पूजा ने बताया कि वह हमेशा से बस या ट्रक ड्राइवर बनना चाहती थीं। सच तो यह है कि हैवी व्हीकल्स चलाना उनका सपना था। वे एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एक किसान थे और उनकी मां के पास इतना पैसा नहीं था कि वे पूजा की पढ़ाई का खर्च उठा सकें। इसी वजह से वे पढ़ नहीं पाईं। पूजा के पति उनके ड्राइवर बनने के फैसले से पहले तो नाखुश थे। उन्होंने पूजा को समझाया कि महिलाओं के लिए ड्राइविंग एक अच्छा प्रोफेशन नहीं है। लेकिन पूजा ने उन्हें ये कहकर मना लिया कि ड्राइविंग उनका सपना है जिसे वे हर हाल में पूरा करना चाहती हैं।

पूजा ने अपने ड्राइविंग के सफर के बारे में बताया कि ''सबसे पहले मैंने कार चलाना सीखा। उसके बाद मैं एक स्कूल में ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर बनीं। मुझे टैक्सी चलाने की भी आदत थी। उसके बाद मैंने हैवी व्हीकल्स चलाने की शुरुआत की। मेरे मामा ने मुझे बस चलाना सिखाया। इसके लिए वे अपने मामा का अहसान मानती हूं। लेकिन तब मुझे बस चलाने के के लिए कोई नहीं देता था। फिर जम्मू-कश्मीर बस यूनियन ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे ड्राइविंग के लिए बस दी गई''।

पूजा के अनुसार, ''जब लोग मुझे बस ड्राइव करते हुए देखते हैं तो तरह-तरह की बातें करने लगते हैं। लेकिन मेरा फोकस ड्राइविंग पर होता है। इसलिए मैं उन्हें इग्नोर कर देती हूं। पूजा उन सब महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो अपने सपने पूरे करना चाहती हैं लेकिन परिवार के दबाव की वजह से ऐसा नहीं कर पातीं''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja Devi became first woman bus driver of Jammu and Kashmir, fulfills her dream of driving heavy vehicles with husband's consent


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Me4Knx

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM