ऐसे कई लोग हैं जो फेश वॉश का इस्तेमाल तो करते हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि उनकी स्किन के अनुसार उनके लिए कौन सा फेस वॉश सही है या किसे लगाने से त्वचा को नुकसान हो कसता है। यहां जानिए आपकी स्किन के स्वभाव अनुसार क्या होना चाहिए फेस वॉश का सही तरीका :
ऑइली स्किन: क्लेंसिंग जेल या फोम बेस्ड
नियासिनामाइड, एएचए, बीएचए, चारकोल, क्लेयुक्त क्लेंसिंग जेल या फोम बेस्ड फेस वॉश की तलाश करें। प्रोडक्ट्स खरीदने के दौरान ऐसे फोम बेस्ड विकल्प की तलाश करें जो स्किन के जरूरी ऑइल्स खींचे बिना ही स्किन साफ करता हो। डबल क्लेसिंग करें। इसके लिए पहले स्किन से ऑइल को साफ करें, फिर किसी वॉटर-बेस्ड क्लेंसर से स्किन की सफाई कर सकते हैं। प्रोडक्ट के टेक्सचर के अनुसार मात्रा तय की जा सकती है। जेल और क्रीमी क्लेंसर बहुत कम (चने बराबर) मात्रा में लिए जा सकते हैं। फोम बेस्ड प्रोडक्ट का एक पंप ही काफी होगा। मेकअप हटाने के लिए पहले मिसेलर वॉटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, फिर क्लेंसर लगाया जा सकता है।
ड्राय स्किन: अल्कोहल फ्री फेसवॉश होना चाहिए
गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से रूखापन बढ़ सकता है। फेशियल स्किन लगातार टाइट महसूस होती है तो अपना मौजूदा क्लेंसर बदल लें। अल्कोहल फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। स्किन को हाइड्रेटेड रखने वाले प्रोडक्ट्स चुनें। ऐसे क्लेंसर चुनें जो चेहरे की गंदगी और मेकअप को हटा सकें। प्रोडक्ट फ्रेगरेंस और पैराबिन फ्री हो। लैक्टिक एसिड सिरेमाइड्स, आमंड ऑइल, ओट मिल्क और पॉलीफिनॉल्स अच्छे होते हैं। ट्रेवलिंग के दौरान फेस वाइप्स इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अल्कोहल फ्री वाइप्स का इस्तेमाल करें। ड्राय स्किन पर फेसवॉश की बेहद कम मात्रा लगती है। चेहरे को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए, इससे स्किन और ड्राय हो जाएगी। जेल और बाम सबसे अच्छे रहते हैं। ऑइल बेस्ड क्लेंसर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे नर्म कपड़े से स्किन पर मसाज करें। नर्म कपड़ा गुनगुने पानी में भीगा हुआ होना चाहिए।
कॉम्बिनेशन स्किन: माइल्ड जेल बेस्ड फोम
बेहद स्ट्रॉन्ग प्रोड्क्ट्स का इस्तेमाल बिलुकल न करें। ये स्किन के नेचुरल ऑइल खींच लेते हैं। कॉम्बिनेशन स्किन में प्रोडक्ट्स का संतुलन बेहद जरूरी है, क्योंकि स्किन के कुछ हिस्से ड्राय होते हैं और कुछ ऑइली। माइल्ड जेल बेस्ड फेस वॉश इस्तेमाल करना चाहिए जो स्किन को ड्राय न होने दे। पैंथेनॉल, टी-ट्री ऑइल, एलोवेरा, एएचए युक्त प्रोडक्ट्स चुने जा सकते हैं। मिसेलर वॉटर से भी क्लेंस कर सकते हैं। हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का उपयोग किया जा सकता है, फेस वॉश के बाद। चने बराबर फेस स्क्रब और फेस वॉश लिया जा सकता है। फेस वॉश करते हुए ऑइली एरिया पर फोकस करें। स्किन क्लेंसिंग के बाद टोनर लगा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mNcV7O
No comments:
Post a Comment