Sunday, 6 December 2020

बर्गर खाने के लिए हेलिकॉप्टर से 725 किमी का सफर तय किया, खाने का खर्च 4880 रुपए और आने-जाने का किराया लगा 2 लाख

पसंदीदा खाने के लिए शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक जाना बड़ी बात नहीं है। हद तो तब हो गई जब एक शख्स ने बर्गर खाने के लिए 725 किमी की दूरी तय की। इसके लिए उसने 2 लाख रुपए में चॉपर बुक किया। 33 साल के रूसी अरबपति विक्टर मार्टिनोव गर्लफ्रेंड के साथ क्रीमिया के अनुस्था में छुटि्टयां मना रहे थे और उन्हें वहां का लोकल फूड पसंद नहीं आया।

करीब में फास्ट फूड आउटलेट भी नहीं था इसलिए उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक कर लिया ताकि वह बर्गर खा सकें। मार्टिनोव और उनकी गर्लफ्रेंड ने खाने के लिए करीब 4880 रुपए खर्च किए। लेकिन आने-जाने में 2 लाख रुपए खर्च हुए। मार्टिनोव ने बताया - ''मैं और मेरी गर्लफ्रेंड ऑर्गेनिक फूड खाकर बोर हो गए थे। हमने अपनी पसंद का खाना खाने के लिए हेलिकॉप्टर बुक कराया। हमने बर्गर खाया और वापिस आ गए''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
He traveled 725 km by helicopter to eat the burger, the cost of food was Rs 4880 and the fare was Rs 2 lakh.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JXjaHm

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM