कोरोना वायरस का असर शादियों पर भी दिख रहा है। ऐसा क्या करें कि सीमित मेहमानों के साथ मस्ती भरा माहौल भी बन जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो। कोविड दौर में शादी का खाना कैसा हो? मनोरंजन कैसे हो? किस तरह मेहमानों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए? कैसे हैंड सैनिटाइज़र और मास्क के साथ ट्रेंडी दिखा जाए? थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन की मदद से कोविड दौर में भी एक ड्रीम वेडिंग प्लान की जा सकती है।
1. स्टाइलिश हैंड सैनिटाइजिंग स्टेशन
‘स्प्रेड लव नॉट जर्म्स’ का साइन बोर्ड डीआईवाई कर बनाएं। समारोह की एंट्री पर ही एक स्टाइलिश सैनिटाइजिंग स्टेशन बनाया जा सकता है। सैनिटाइजर की बॉटल्स पर्सनलाइज्ड हों तो बेहतर होगा। सैनिटाइजिंग स्टेशन के लिए एक विंटेज ड्रेसिंग टेबल रखा जा सकता है। इस पर खूब सारे फूल रखकर बोहेमियन लुक दे सकते हैं। मेहमानों के कमरे में वेलकम बैग के अंदर सैनिटाइजर बॉटल्स रखी जा सकती है। खूबसूरत टिशू बॉक्सेस में सैनिटाइजिंग वाइप्स रखे जा सकते हैं।
2. कस्टम मास्क
मेहमानों के लिए पहले से ही खूबसूरत मास्क बनाकर रखें। शादी वाले दिन ये मास्क उन्हें दरवाजे पर ही पेश करें। ये पर्सनलाइज्ड मास्क ऐसे हों कि वे घर ले जा सकें और धोकर दोबारा पहन सकें। ये मास्क शादी को यादगार बनाएंगे। मेहमानों को मास्क पेश करने का तरीका अलग होना चाहिए। इन्हें मखमल के छोटे बैग्स में रखें और बैग्स को सीट पर बैठे मेहमानों तक चांदी की ट्रे में पहुंचाएं।
3. अनप्लग्ड वेडिंग
जहां तक हो सके अनप्लग्ड वेडिंग प्लान करें जिसमें मेहमानों से फोन न लाने की गुजारिश की जाए। वजह ये है कि फोन को बार-बार छूने से बैक्टीरिया फैलते हैं। यह मुमकिन न हो सके तो अल्कोहल-बेस्ड वाइप्स मेहमानों तक पहुंचा सकते हैं ताकि वे उससे अपनी स्क्रीन साफ कर सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33NhZ4i
No comments:
Post a Comment