पैंडेमिक के चलते बहुत से लोग सैलून जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में कई लोग ब्राइडल मेकअप भी घर में ही करने के बारे में विचार कर रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप खुद ब्राइडल मेकअप कर सकती हैं।
1. अभी से प्रैक्टिस शुरू करें : सही तकनीक पकड़ने के लिए अपने हाथों को सेट करने के लिए अभी से ही मेकअप की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं, तभी शादी के दिन फ्लॉलेस मेकअप कर पाएंगे। मेकअप की प्रैक्टिस चार-पांच महीने पहले ही शुरू कर देनी चाहिए।
2. मेकअप प्रोडक्ट्स : ब्राइडल मेकअप के लिए प्रोडक्ट्स खास ही होने चाहिए। इसके लिए अभी से रिसर्च शुरू कर सकते हैं।
3. फेशियल : शादी के दिन तक कम से कम तीन से चार बार फेशियल हो जाने चाहिए। इससे कॉम्प्लेक्शन निखर जाता है। महीने में एक या दो बार घर में भी फेशियल किए जा सकते हैं।
4. स्किन केयर प्रोडक्ट्स : मेकअप प्रोडक्ट्स के अलावा कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी होने चाहिए। मेकअप से पहले स्किन को मॉइश्चुराइज करना जरूरी है। सही मॉइश्चुराइजर से शादी वाले दिन स्किन हेल्दी दिखाई देगी।
स्पार्कल प्रोडक्ट्स से बचें:
सफेद पाउडर और एसपीएफ की तरह हर तरह के स्पार्कल प्रोडक्ट्स से बचें। न्यूट्रल, सबल टोंस का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा। आप चाहें तो मैट आईशैडो ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3liWlef
No comments:
Post a Comment