Sunday, 29 November 2020

ब्राइडल मेकअप खुद करना चाहती हैं तो मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी रखें, मैट आईशैडो से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती

पैंडेमिक के चलते बहुत से लोग सैलून जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में कई लोग ब्राइडल मेकअप भी घर में ही करने के बारे में विचार कर रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप खुद ब्राइडल मेकअप कर सकती हैं।

1. अभी से प्रैक्टिस शुरू करें : सही तकनीक पकड़ने के लिए अपने हाथों को सेट करने के लिए अभी से ही मेकअप की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं, तभी शादी के दिन फ्लॉलेस मेकअप कर पाएंगे। मेकअप की प्रैक्टिस चार-पांच महीने पहले ही शुरू कर देनी चाहिए।

2. मेकअप प्रोडक्ट्स : ब्राइडल मेकअप के लिए प्रोडक्ट्स खास ही होने चाहिए। इसके लिए अभी से रिसर्च शुरू कर सकते हैं।

3. फेशियल : शादी के दिन तक कम से कम तीन से चार बार फेशियल हो जाने चाहिए। इससे कॉम्प्लेक्शन निखर जाता है। महीने में एक या दो बार घर में भी फेशियल किए जा सकते हैं।

4. स्किन केयर प्रोडक्ट्स : मेकअप प्रोडक्ट्स के अलावा कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी होने चाहिए। मेकअप से पहले स्किन को मॉइश्चुराइज करना जरूरी है। सही मॉइश्चुराइजर से शादी वाले दिन स्किन हेल्दी दिखाई देगी।

स्पार्कल प्रोडक्ट्स से बचें:

सफेद पाउडर और एसपीएफ की तरह हर तरह के स्पार्कल प्रोडक्ट्स से बचें। न्यूट्रल, सबल टोंस का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा। आप चाहें तो मैट आईशैडो ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

दोस्तों ने नाम दिया लंबे बालों वाली परी:सबसे लंबे बालों वाली निलांशी पटेल ने तीसरी बार तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, अर्जेंटीना की टीनएज गर्ल को हराकर दर्ज किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम

ब्यूटी अपडेट:परफेक्ट आई मेकअप के लिए फ्लफी डोम शेप्ड ब्रश चुनें, कलरफुल लुक के लिए आईशैडो स्टैंप ब्रश है बेस्ट चॉइस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you want to do bridal makeup yourself, then keep full knowledge about makeup products, increase eyes beauty with matte eyeshadow


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3liWlef

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM