Sunday, 29 November 2020

रिटायर्ड नर्स रेयान घायल सैनिकों को गिफ्ट कर रहीं केक, अब तक खिला चुकी हैं 10 लाख से ज्यादा केक की स्लाइस और पेस्ट्रीज

ब्रिटेन के अस्पतालों में भर्ती सैनिकों को अपने परिजनों के बाद अगर किसी का इंतजार रहता है तो वह है केक लेडी का। 59 साल की कैथ रेयान अपने हाथों से बना हुआ केक अस्पताल ले जाती हैं और घायल सैनिकों के साथ मिलकर केक काटती हैं।

पिछले 11 सालों से ये सिलसिला लगातार चल रहा है। रिटायर्ड नर्स रेयान को सैनिकों ने ही 'केक लेडी' नाम दिया है। वह ब्रिटेन के अस्पतालों में अब तक 1260 विजिट कर चुकी हैं। इस दौरान सैनिकों को 10 लाख से ज्यादा केक की स्लाइस और पेस्ट्रीज खिला चुकी हैं।

इस सबकी शुरुआत 2009 में हुई थी। उस वक्त रेयान अस्पताल में अपनी बीमार बहने के लिए केक लेकर गईं थीं। उसी अस्पताल में भर्ती सैनिकों के साथ भी उन्होंने केक बांटा था। लेकिन सैनिकों ने मजाक में अपने लिए अलग से ट्रीट देने की बात कही। रेयान ने देखा कि घायल सैनिक दर्द से कराह रहे हैं। ऐसे में केक का एक छोटा सा टुकड़ा उनकी खुशी की वजह बन गया था। अगले दिन रेयान 35 सैनिकों के लिए केक लेकर पहुंच गईं।

अब तो पूरे ब्रिटेन से सैनिक केक की मांग करते हैं। रेयान ने इसके लिए बकायदा एक वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज 'केक 4 केजुअल्टीज' बनाया है। रेयान का अपना कोई परिवार नहीं है। वह अविवाहित हैं। अब सैनिक ही उनका परिवार हैं। घायल सैनिक ठीक होने के बाद उन्हें अपने निजी कार्यक्रमों में बुलाते हैं और तोहफे भी भेजते हैं। यहां तक कि उनके घर जाकर उनके छोटे-मोटे काम जैसे बगीचे की देखभाल आदि में हाथ भी बंटाते हैं। वह चैरिटी के जरिये अपने इस काम को आगे बढ़ा रही हैं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Retired nurse Ryan is giving cake to injured soldiers, till now he has fed them more than 1 million slices and pastries of cake


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3miu6xJ

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM