महामारी के बीच अपना बिजनेस चलाने के लिए लोग नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। इसी बीच बेल्जियन का रेस्टोरेंट यहां आने वाले कस्टमर के लिए कैंपर वैन में खाना सर्व कर रहा है। इस रेस्टोरेंट का नाम 'मीठियाज एंड सी' है। यहां उपलब्ध कराई जाने वाली कैंपर वैन में बैठकर लोग खाना खाते हैं जिसे रेस्टोरेंट की पार्किंग में रखा गया है। रेस्टोरेंट के स्टाफ मेंबर्स मास्क पहनकर कस्टमर को खाना सर्व करते हैं।
वैसे भी महामारी के बीच कई जगह रेस्टोरेंट में इंडोर डाइनिंग पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसलिए कई रेस्टोरेंट होम डिलिवरी के जरिये कस्टमर को खाना उपलब्ध करा रहे हैं। इस रेस्टोरेंट के मालिक माट्टिया कोलू ने बताया कि ये आइडिया उन्हें कस्टमर से होम डिलिवरी के लिए ऑर्डर लेते समय आया।
माट्टिया कहते हैं - ''मैंने अब तक कई अच्छी कैंपर वैन देखी हैं। रेस्टोरेंट का खाना घर में खाने के बजाय कैंपर वैन में खाना ज्यादा अच्छा है। हमारे रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग का पूरा इंतजाम है। कस्टमर यहां आकर कैंपर वैन में बैठे-बैठे ही टेक्स्ट मैसेज कर खाने का ऑर्डर दे सकते हैं''।
यहां आने वाली एक कस्टमर ने बताया - ''पति-पत्नी बिना बच्चों के भी यहां बैठकर एक दूसरे के साथ खाने का मजा ले सकते हैं। ये जगह वाकई बहुत अच्छी है''। बेल्जियम में 13 दिसंबर तक लॉकडाउन है। लेकिन धीरे-धीरे कुछ दुकानें खुलने लगी हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां जनवरी तक रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LaIOsZ
No comments:
Post a Comment