अमेरिका के कैलिफोर्निया के युगल ने क्वारेंटान में रहते हुए शादी रचाई। ओंटेरियो के रहने वाले पैट्रिक डेलगोडो और लॉरेन ने शादी की खास तैयारी की थी। पर शादी के तीन दिन पहले ही लॉरेन को कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। पैट्रिक ने हार नहीं मानी और लॉरेन के क्वारेंटाइन में रहते हुए उनसे शादी रचाई।
शादी के दौरान दुल्हन पहले फ्लोर की खिड़की पर बैठी और दूल्हा नीचे खड़ा रहा। दोनों ने एक दूसरे को 32 फीट की रिबन के जरिये बांधकर रखा था। इसी के जरिए रिंग एक्सचेंज सेरेमनी भी हुई। इससे पहले भी दोनों की शादी पहले भी कई बार टल चुकी थी। इसलिए इस बार वे इसे टालना नहीं चाहते थे। शादी में 40 मेहमान भी शामिल हुए। इनमें से 10 मेहमानों ने सेरेमनी अटैंड की और बाकी 30 ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार में बैठकर ही सेरेमनी देखी।
शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे ने पूरे टाइम मास्क पहने रखा। मई 2019 में इस कपल की सगाई हुई थी। सोशल मीडिया पर इस कपल की तारीफ हो रही है। लॉरेन के अनुसार, जब मैं खिड़की में दुल्हन बनकर बैठी तो मुझे ये लग रहा था जैसे मैं एक परी हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LaUnQU
No comments:
Post a Comment