Saturday, 5 December 2020

शादी को ज्यादा मजेदार और यादगार बनाएंगे ड्रैमेटिक फोटोबूथ, महामारी के बीच टच फ्री है सबसे अच्छा ऑप्शन

कोविड दौर में होने वाली शादियों में फोटोबूथ लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। फोटोबूथ को पसंद करने की मुख्य वजह यह है कि ये मजेदार तो होते ही हैं, माहौल भी मजेदार बना देते हैं। फोटोबूथ तुरंत ही लोगों का ध्यान खींचते हैं। ये शादी में आने वाले मेहमानों के लिए बड़ा आकर्षण साबित होते हैं। न केवल युवा बल्कि बुजुर्ग भी फोटोबूथ का पूरा मज़ा लेते दिखते हैं।

1. बॉलीवुड थीम :

बॉलीवुड की तरह ही भारतीय शादियों में भी खूब सारे रंग और जगमगाहट दिखनी चाहिए। देसी प्रॉप्स और फिल्मी स्टाइल बैकड्रॉप्स के बीच मजेदार पोज़ दे सकते हैं।

2. ग्राफिक्स और ग्राफिटीज़
थोड़ा सा क्रिएटिव हो जाएं और अपने फोटोबूथ के लिए एक ग्राफिक आर्ट वॉल प्लान करें। इसके बीच विंटेज साइकिल या स्कूटर एक ही फ्रेम में रखे जा सकते हैं। इनके संग बेस्ट पोज़ दें।

3. चॉक बोर्ड
शादी की तस्वीरों में इस अंदाज में प्रेम कहानी को भी शामिल कर सकते हैं। ब्लैक बोर्ड पर चॉक से दिल की बात लिखें। खासकर लव मैरिज में ऐसे फोटोबूथ बनवाए जा सकते हैं।

4. फेरी टेल
फेरी टेल वेडिंग की ख्वाहिश रखने वालों के लिए यह फोटोबूथ परफेक्ट विकल्प है। बैकड्रॉप के लिए यहां आप अपनी फेवरेट स्टोरी बुक चुन सकते हैं जैसे- ‘मैड हैटर्स पार्टी’ या ‘एलिस इन वंडरलैंड’।

5. पेपर फ्लॉवर्स
इस तरह के बोल्ड और एलिगेंट वॉल डिस्प्ले किसी को भी खास लग सकते हैं। कागज़ के बड़े साइज के बहुत सारे फूल किसी कॉन्ट्रास्ट रंग के बोर्ड पर लगाए जा सकते हैं। इन फूलों का रंग बेहद ब्राइट होना चाहिए जो फोटो में अलग ही दिखाई दे।

कोविड दौर में मौज-मस्ती के बीच बने टच-फ्री फोटोबूथ
मेहमानों की सुरक्षा के लिए टच-फ्री फोटोबूथ बनवाएं। इसमें बारकोड्स और क्यूआर कोड्स का उपयोग करें, जिससे मेहमानों को अपने फोन के अलावा कुछ छूने की जरूरत न हो। नए प्रॉप्स लगवाएं, रीयूजेबल प्रॉप्स का इस्तेमाल करने से बचें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dramatic photobooth will make marriage more fun and memorable, touch free is the best option among epidemics


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37F6wVI

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM