स्किन पर कोको के बेहतर नतीजे देखने के बाद अब बालों में भी इसका प्रयोग किया जा रहा है। कोको बिल्कुल नैचुरल प्रोडक्ट है और इसीलिए ये बाल और स्किन दोनों के लिए अच्छा है। हर तरह के टेक्सचर वाले बालों के लिए चॉकलेट हेयर मास्क को परफेक्ट बताया जा रहा है। आप भी इसे बनाने का तरीका जानें :
इंग्रीडिएंट्स :
डार्क चॉकलेट बार (70 प्रतिशत कोको)
ऑलिव ऑइल
थोड़ा सा पानी
इसे बनाने का तरीका :
- बॉइलर में चॉकलेट को पिघला लें। चॉप्ड चॉकलेट को सॉसपैन में डालें। इसे सीधे आंच पर न चढ़ाएं, बल्कि एक अन्य पैन में पानी गर्म कर उसकी स्टीम के जरिए इसे मेल्ट करना है। बीच में वुडन स्पून से हिलाते रहें।
- चॉकलेट पूरी तरह से पिघल जाए तो इसमें ऑलिव ऑइल और पानी मिला लें। अब स्पैट्यूला डालकर देखें। अगर ये ड्रिप नहीं हो रहा है, इसका मतलब मिक्स तैयार है।
- मिक्स को एक कंटेनर में डालकर ठंडा होने दें। बस, कुछ ही देर में यह मास्क बालों में लगाने के लिए तैयार हो जाएगा। बालों को पहले गीला कर लें, फिर रूट से टिप तक मास्क लगा लें।
- अब बालों को नरिश करने के लिए रूट और टिप्स पर हल्के हाथ से मसाज करें। 30 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें और ड्रायर से बालों में गर्म हवा छोड़ें जिससे कोको न्यूट्रिएंट्स बेहतर एब्जॉर्ब हो जाएं। अब गुनगुने पानी से बाल रिंस कर लें।
- चॉकलेट मास्क लगाने के बाद बाल ज्यादा ब्राइट दिखाई देंगे। बालों की इलैस्टिसिटी बढ़ेगी, नैचुरल हेयर कलर दिखाई देगा और टेक्सचर पहले से ज्यादा सॉफ्ट हो जाएगा।
- इस मास्क को केवल 15 दिन में एक बार ही लगाएं। बार-बार लगाने से बाल चिपचिपे और बेजान हो सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qdsNTd
No comments:
Post a Comment