Monday, 30 November 2020

लियोन कीर दुनियाभर की सड़कों पर खूबसूरत पेंटिंग करने के लिए हैं मशहूर, सोशल मीडिया पर वायरल उनकी बनाई टॉयलेट सीट वाली पेंटिंग

लियोन कीर के 2-डी, 3-डी और 4-डी स्ट्रीट आर्ट को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये पेंटिंग है या सच्चाई। इन दिनों उनकी बनाई एक पेंटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे अमेरिका के भूतपूर्व खिलाड़ी रेक्सचैपमैन ने शेयर किया है। लियोन ने सड़क पर टॉयलेट की एक पेंटिंग बनाई है। पहली नजर में देखकर लगेगा कि यह एक टॉयलेट है। लेकिन कन्फ्यूजन पैदा करने वाला यह एक बेहतरीन पेंटिंग आर्ट है, जिसे आर्टिस्ट के हाथों का जादू कहा जा सकता है।

वे दुनिया भर में सड़कों को कैनवास बनाकर अलग-अलग तरह की आकर्षक पेंटिंग बनाती हैं। उनकी इस पेंटिंग को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सच में वे टॉयलेट की सीट पर खड़ी हैं। उनकी कला को यूरोप, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, मैक्सिको, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कई एशियाई देशों में प्रदर्शित किया गया है।

वे अपनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती हैं। फिर चाहे वह पर्यावरण को बचाने की बात हो या महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आदि। लियोन द्वारा किए गए स्ट्रीट आर्ट को सारी दुनिया में सराहा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Leon Keer is famous for painting beautiful on the streets of the world, a toilet seat painting that went viral on social media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HS8KbB

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM