Tuesday, 20 October 2020

नवरात्रि में बनाएं क्रिस्पी और सॉफ्ट साबुदाने के डोनट्स, इसे बनाने के लिए उबले आलू, साबूदाना और पनीर को मैश करके मिलाएं

नवरात्रि में अधिकांश लोग फल या साबूदाने की खिचड़ी खाना पसंद करते हैं। कई लोग साबूदाने के पकौड़े और चीला या डोसा बनाकर भी खाते हैं। लेकिन इन सबसे अलग इस नवरात्रि आप साबुदाने से डोनट्स बनाना सीखें। इसे दही या फलाहारी चटनी के साथ खाएं। नवरात्रि के अलावा इसे आप नाश्ते के तौर पर भी बना सकते हैं। इसे बनाने में समय भी कम लगता है।

साभार : Somya's Kitchen

आलू : 8-10, उबले हुए

साबुदाना - डेढ़ कप

पनीर - 1 कप

जीरा- 2 टी स्पून

नमक - अंदाज से

हरी मिर्च - 6-7

हरा धनिया - 1 मुट्‌ठी

काली मिर्च - आधा टी स्पून

तेल - 2 कटोरी

विधि :
- सबसे पहले साबुदाने को धोकर स्टील की छलनी से छान लें।
- हरी मिर्च बारीक काट लें। इसी तरह हरा धनिया बारीक काट लें।
- पनीर को कद्दूकस कर लें।
- ऊपर बताई गई सभी सामग्री को आपस में मिला लें।
- अब एक प्लास्टिक शीट पर तेल लगाएं। इस पर पूरे घोल को फैला लें।
- एक गोल ढक्कन या सांचे से अलग-अलग डोनट्स को काट लें।
- इसे डीप फ्राय करें।
- फ्राई किए हुए डोनट्स को चटनी के साथ सर्व करें।

नोट : साबुदाना डोनट्स बनाने के लिए साबुदाना भिगोते समय इसमें पानी की मात्रा कम रखें। इससे डोनट्स क्रिस्पी बनेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Make crispy and soft sago donuts in Navratri, mix boiled potatoes, sago and cheese to make it.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34e91xT

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM