आगरा की भगवान देवी अपनी छोटी सी दुकान में महज 20 रुपए में खाना बेचती हुई नजर आती हैं। इस बुजुर्ग महिला को आमतौर पर लोग 'रोटी वाली अम्मा' के नाम से जानते हैं। वह आगरा के सेंट जोंस कॉलेज के सामने अपनी छोटी सी दुकान चलाती हैं। लेकिन महामारी की वजह से अम्मा की आमदनी नहीं हो रही है। भगवान देवी कहती हैं 'यह काम मैं पिछले 15 सालों से कर रही हूं। लेकिन इस समय बिलकुल बिक्री नहीं हो रही है।'
भगवान देवी की 20 रुपए की थाली में दाल, सब्जी, चावल और रोटी होती है। अम्मा कहती हैं आजकल मुश्किल से ही कोई ग्राहक मेरी दुकान पर आता है। अम्मा एक विधवा महिला हैं जो महामारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। वे कहती हैं ''मेरी कमाई का कोई दूसरा जरिया नहीं है। अगर मुझे लोगों का सहारा मिले, तो मेरी यह हालत नहीं होगी जो अभी है। मुझ पर लगातार मेरी दुकान यहां से हटा देने का दबाव बनाया जा रहा है''। वे चाहती हैं कि उन्हें अपनी दुकान खोलने के लिए कोई स्थायी जगह मिले।
रोटी वाली अम्मा के अनुसार, आजकल उनकी दिनभर में जो थोड़ी बहुत कमाई होती है, उससे दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि वह वर्षों से भूखों का पेट भरती आई हैं। उम्मीद है कि भगवान उनको भी भूखा नहीं रहने देगा। इनकी कहानी ट्विटर पर आते ही दो घंटे के अंदर इसे 400 बार रिट्विट किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37krFWB
No comments:
Post a Comment