Monday, 16 November 2020

मेहमान घर के बाहर आए, कार से भी नहीं उतरे और बधाई देकर चले गए ताकि हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

पिछले दिनों दुबई में एक भारतीय दंपति की अनोखी शादी हुई। केरल के मुहम्मद जजेम और अलमास अहमद ने पहले निकाह किया और फिर वे अपने घर के बाहर फूलों के आर्च के नीचे खड़े हो गए। ऐसे परिजन और दोस्त जो निकाह का हिस्सा नहीं बन सके थे, उनके लिए घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग वाला रिसेप्शन रखा गया।

इसके तहत उनके दोस्त और करीबी घर के बाहर दो मिनट के लिए अपनी कार रोकते, उन्हें बधाई देते और कुछ तस्वीरें क्लिक करके चले जाते थे। खलीज टाइम्स के मुताबिक, जजेम ने बताया कि नियम आसान थे और हमने एक वीडियो आमंत्रण के जरिए सारे मेहमानों को इसके बारे में बताया था। हमने उनसे कहा कि वे कार से न उतरें, ताकि ट्रैफिक न रुके।

जजेम एमिरेट्स एयरलाइंस में एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं। अलमास मेडिकल में फाइनल ईयर स्टूडेंट हैं। अलमास ने बताया कि हमारा निकाह 12 बजे हुए और रिसेप्शन 4 से 6 बजे तक रखा गया। अलमास के पापा और भाई ने शादी के सारे इंतजाम किए। उन्हें इस बात की खुशी है कि शादी में आए सारे मेहमानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया।

यह भी पढ़ें :

दिवाली के खास डेजर्ट्स:शेफ रेणू दलाल बता रही हैं दीपावली की खास डिश, कहती हैं- खाने को कई तरीके से बनाना मां से सीखा

बेटी आई खुशियां लाई:मिशिगन में एक कपल के घर 14 बेटों के बाद हुआ बेटी मैगी का जन्म, उन्होंने माना अब हुई फैमिली कंप्लीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Guests came out of the house, did not even get out of the car and left with congratulations so that social distancing could be followed.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35xX8TT

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM