Monday, 16 November 2020

दिवाली एंजॉयमेंट के बीच मलाइका अरोड़ा दे रहीं उत्कटासन करने की सलाह, इससे कैलोरी बर्न होगी और शरीर को मजबूती मिलेगी

दिवाली पर आप मीठा और चटपटी चीजों का भरपूर मजा ले रहे हैं। ऐसे में वजन बढ़ना लाजिमी है। तो क्यों न वर्कआउट शुरू किया जाए ताकि आपका वजन न बढ़े। अपने फैंस को बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा उत्कटासन करने की सलाह दे रही हैं। उत्कटासन करते हुए मलाइका ने रॉयल ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा और इसी कलर की योगा पैंट पहने अपना फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

उन्होंने ये भी लिखा कि उत्कटासन करने से हिप्स, जांघों और रीढ़ की हड्‌डी को मजबूती मिलती है। यह दिल और पेट के लिए फायदेमंद है। उत्कटासन करने के लिए दोनों पैरों के बीच थोड़ा फासला रखते हुए सीधे खड़े हो जाएं। हाथों को सामने की ओर फैलाते हुए हथेली जमीन की ओर व कोहनियां सीधी रखें।

घुटनो को मोड़ते हुए शरीर को इस तरह झुकाएं जैसे आप एक काल्पनिक कुर्सी पर बैठ रहे हैं। इस स्थिति में बने रहें। इस दौरान आपके हाथ जमीन के समानांतर होना चाहिए। अब रीढ़ की हड्डी को खींचते हुए सीधा बैठें और आराम करें। मलाइका कहती हैं ''इस योगासन को करके आप अपने फेस्टिवल फन को दोगुना कर सकते हैं''।

यह भी पढ़ें :

कुछ मीठा हो जाए:दिवाली पर शिल्पा ने शेयर की पोहा लड्‌डू की रेसिपी, लो कैलोरी ये डिश आपका वेट भी मेंटन रखेगी

सोशल मीडिया पर वायरल:भूमि पेडनेकर ने शेयर की वजन कम करने वाली बूलेट प्रूफ कॉफी की रेसिपी, एक्सपर्ट से जानें कितना सही है वेट लॉस का यह फार्मूला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amidst the Diwali enjoyment, Malaika Arora has been advised to do the exams, this will burn calories and strengthen the body.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KeKf9h

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM