Tuesday, 29 September 2020

मेनोपॉज के बाद 50,000 महिलाओं पर की गई रिसर्च, गर्भावस्था के दौरान होने वाले कॉम्प्लिकेशंस से बुढ़ापे में दिल की बीमारियों का खतरा 25% तक बढ़ जाता है

जामा कार्डियोलॉजी द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार, जो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान हाई ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटीज जैसी बीमारियों का अनुभव करती हैं, उनमें मेनोपॉज के बाद दिल की बीमारियों का खतरा 25% से ज्यादा होता है।

गर्भवती महिलाओं की हेल्थ से जुड़ी इस रिसर्च में 50,000 उन महिलाओं को शामिल किया गया जो मेनोपॉज की अवस्था में हैं। इस रिसर्च में सामने आए डाटा के अनुसार 29% गर्भवती महिलाओं को नौ महीनों के दौरान स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है। इनमें से 8% महिलाओं में मेनोपॉज के बाद कार्डियोवेस्कुलर डिसीज देखी गईं।

जबकि 6% महिलाएं वो थी जिनमें इस बीमारी के लक्षण उम्र के आखिर दौर में नजर आए। इस स्टडी की को ऑथर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सेन फ्रांसिस्को की कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. निशा पारिख के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का असर महिलाओं में हार्ट की बीमारियों के अलावा स्ट्रोक और पेरिफेरल वेस्कुलर डिसीज का खतरा भी बढ़ाता है। इस स्टडी के लिए पारिख ने मेनोपॉज के दौर से गुजर रही 55 से 64 साल की 48,311 महिलाओं को चुना।

इनमें से 13,482 महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कई बार हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या का सामना करना पड़ा। इनमें से अधिकांश महिलाएं समय से पहले मां बनीं। 50% महिलाओं ने कम वजन वाले शिशु को जन्म दिया, वहीं कुछ में प्रेग्नेंसी के दौरान हाइपरटेंसिव डिसऑर्डर देखने को मिले। यहां तक कि 22% महिलाओं का वजन डिलिवरी के बाद तेजी से बढ़ा, वहीं 7% महिलाओं को डायबिटीज हुई।

डॉ. पारिख के अनुसार, इन बीमारियों से बचने के लिए प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में महिलाओं को अतिरिक्त देखभाल करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से बचा जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Research done on 50,000 women after menopause, complications during pregnancy increase the risk of heart diseases in old age by up to 25%


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36hYXVN

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM