अगर आपको ये लगता है कि मेयोनीज का इस्तेमाल सिर्फ खाना बनाने के लिए ही किया जाता है तो आप गलत हैं। ऐसे कई काम है जो मेयोनीज का यूज करके आसानी से किए जा सकते हैं। यहां बताए जा रहे इन पांच कामों में मेयोनीज काफी फायदेमंद साबित होता है।
1. यदि आपकी अंगुली में अंगूठी फंस जाए तो मेयोनीज़ लगाकर इसे बहुत आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।
2. दीवारों पर क्रेयॉन्स के निशान हैं तो पहले कुछ देर के लिए मेयोनीज़ लगाकर रखें और फिर एक गीले कपड़े से अच्छी तरह पोंछ दें।
3. प्लांट्स की पत्तियों को चमकाना है तो एक पेपर नैपकिन पर थोड़ा सा मेयोनीज़ लेकर हर पत्ता साफ करें, वह चमक जाएंगी।
4. घर का कोई दरवाजा आवाज़ करता है, तो हिंजेस पर थोड़ा मेयो लगाने से आवाज़ बंद की जा सकती है। यह ग्रीस जैसा काम करेगा।
5. बच्चे के सिर में जुंए हो गई हैं, तो एक कंघे में थोड़ा मेयो लेकर बालों पर कंघी फेर कर, बाल बांधकर सो जाएं। फिर अगले दिन बाल धो लें। आप पाएंगे कि जुंएं सिर से साफ हो चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eAGV3s
No comments:
Post a Comment