इसी साल अगस्त में शांता पिल्लई ने अपने चैनल 'टेकिफाई एट 85' की शुरुआत की। शांता को सीखने का शौक है। उनका सपना था कि वे सबसे उम्रदराज यू ट्यूबर बनें। वे कहती हैं मैं नई चीजें सीखना चाहती हूं और हमारे आसपास होने वाली हर घटना के बारे में अपडेट होना चाहती हैं। मैं अपने अनुभव को दूसरों के साथ शेयर करना चाहती हूं ताकि वे भी नई टेक्नोलॉजी सीखने की कोशिश करें।
सोशल मीडिया पर लोग इनकी लर्निंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने अपने पहले वीडियो से ही लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। शांता के वीडियो बुजुर्गों के साथ ही यूथ के बीच भी पॉपुलर हैं। इस वीडियो में उन्होंने क्रेडिट कार्ड के साइज वाले फॉक्स अनबॉक्सिंग को बताया। इसे किस तरह यूज कर सकते हैं और यह कितनी आसानी से हैंडल किया जा सकता है, इस बारे में शांता के वीडियो को देखकर समझा जा सकता है।
यूजर्स उन्हें ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वे चाहते हैं शांता के वीडियो को पॉपुलेरिटी मिले। बढ़ती उम्र में इस महिला का जोश यकीनन तारीफ के काबिल है।
यह भी पढ़ें :
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GFXPRx
No comments:
Post a Comment