Friday, 20 December 2019

पारंपरिक साड़ी के कुछ खास अंदाज; जम्पसूट, ड्रेप्ड और शरारा साड़ी बदल देंगी आपका लुक

लाइफस्टाइल डेस्क. साड़ी हमेशा ही सबकी पसंदीदा रही है। इसे लेकर डिजाइनर्स काफी प्रयोग करते रहते हैं। साड़ी के पारंपरिक लुक को भी अब कई तरह से मॉडर्न लुक दिया जाता है। इन नए तरह के आउटफिट्स ने साड़ी को कैरी करना और पहनना आसान बना दिया। फैशन राइटर अस्मिता अग्रवाल बता रही हैं साड़ियों के 5 विकल्प जो आपको लुक बदल देंगे...

जम्पसूट साड़ी

जम्पसूट साड़ी : भारतीय परिधान को इसके जरिए वेस्टर्न लुक दिया जा सकता है। इसे पहनना भी आसान है और मैनेज करना भी। यह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस बहुत खूबसूरत लगती है। इसे शादियों में तो पहना ही जा सकता है, आप इसे ऑफिस में भी पहन सकती हैं। यह नए तरह ही डिजाइन सभी का ध्यान आकर्षित करेगी। इसे बूट के साथ पेयर करें। इससे और भी शार्प लुक मिलेगा।

लहंगा साड़ी

लहंगा साड़ी : इस नई तरह की साड़ी में साड़ी की खूबसूरती और लहंगे की भव्यता, दोनों ही हैं। यह दुल्हन के लिए तो अच्छा ऑप्शन है ही, ये कॉलेज की उन लड़कियों के लिए भी अच्छी हैं जो साड़ी तो पहनना चाहती हैं लेकिन प्लेटिंग (चुन्नट डालने) की मेहनत से बचना चाहती हैं या उसपर समय खर्च करना नहीं चाहतीं। इस रीगल आउटफिट को कई बार पहना जा सकता है क्योंकि 6 गज की शान और हमेशा बेहतरीन लगने वाले लहंगे का मिश्रण आपको हर बार हटकर लुक देगा। इसके साथ आपको बस छोटे या कम दिखने वाले इयरिंग्स पहनने हैं क्योंकि यह साड़ी अपने आप में ही कंप्लीट लुक देती है।

ड्रेप्ड साड़ी

ड्रेप्ड साड़ी : यह एक वन-स्टेप ड्रेसिंग आउटफिट है क्योंकि इसमें प्लेट और पल्लू पहले से ही ड्रेप हैं और सिले हुए होते हैं। यह ज्यादा मॉर्डन लुक देती है और इसे कॉकटेल पार्टीज जैसे इवेंट्स में पहना जा सकता है। अपने लुक को और भी ज्यादा भारतीय बनाने के लिए आप हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं, जैसे मांगटीका या इयरिंग्स। कुछ हटकर दिखने के लिए आप ज्यादा सजावट वाला ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं।

शरारा साड़ी

शरारा साड़ी : साड़ी के लोअर हाफ की जगह शरारा पहनें। यह साड़ी अटैच पल्लू के साथ आती है। इसे कैरी करना आसान है और यह पारंपरिक लुक को बदलने का नया तरीका है। इसके साथ आप स्टेटमेंट इयरिंग या नेकलेस पहन सकती हैं। अपनी वेस्ट को उभारने के लिए बड़ा बेल्ट भी पहना जा सकता है। इस लुक के लिए आपको बस मिनिमल मेकअप करना होगा।

गाउन साड़ी

गाउन साड़ी: भारतीय आउटफिट में ही फैशनेबल लगने के लिए गाउन साड़ी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। यह काफी ट्रेंड में भी है। इसके साथ लंबे ड्रॉप इयरिंग पहनिए और साथ में ज्वेल्स वाला बैग भी कैरी कर सकती हैं। इससे यह आउटफिट और भी ज्यादा उभरकर दिखेगा। यह साड़ी मैक्सी ड्रेस जितनी ही आरामदेह है और लहंगे जितनी ग्लैमरस लगती है। इसे आप चाहें तो रोज भी पहन सकती हैं और सही ऐसेसरीज के साथ विशेष मौकों पर भी इसे पहना जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Some special styles of traditional sarees; Jumpsuit, draped and sharara saree will change your look


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ECE2hh

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM