लाइफस्टाइल डेस्क (गौरव मारवाह, चंडीगढ़). रोहड़ू की 18 साल की जिना खिता ने 32वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया। फाइनल में उन्होंने ओलंपियन वर्ल्ड नंबर-3 शूटर अपूर्वी चंदेला और सीनियर शूटर मेहुली घोष को हराकर करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता। रियो ओलंपिक खेल चुकी अपूर्वी को ब्रॉन्ज मिला। वे टोक्यो ओलंपिक का भी टिकट हासिल कर चुकी हैं। मेहुली घोष को सिल्वर मेडल मिला। जिना ने 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफाइंग राउंड में चौथे स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। उन्हें 627.1 पॉइंट्स मिले थे।
ओएनजीसी की श्रीयांका 627.8 पॉइंट्स के साथ पहले और अपूर्वी चंदेला 627.4 पॉइंट्स के साथ सेकंड स्पॉट पर थीं। मेहुली को 627.2 पॉइंट्स के साथ तीसरा स्थान मिला था। इसके बाद फाइनल्स में उन्होंने किसी दिग्गज शूटर को आगे निकलने का मौका नहीं दिया। फाइनल स्टेज-1 में वे 52.5 और 105 पॉइंट्स के साथ लीड पर आईं और सेकंड एलिमिनेशन स्टेज में कोई उनसे आगे नहीं निकल सका। जिना ने इस उपलब्धि का क्रेडिट फैमिली के साथ कोच व मेंटर को दिया। कहा कि मेंटर वीरेंद्र सिंह बाश्टू ने शूटिंग के लिए मोटिवेट किया। उनका मकसद था कि स्कूल से एक शूटर नेशनल चैंपियन बने। आज वह सपना सच हो गया है। जिना को सुमा शुरूर ने कोचिंग दी है।
0.7 से वर्ल्ड रिकॉर्ड किया मिस...
जिना ने फाइनल में 252.2 पॉइंट्स हासिल किए। वो वर्ल्ड रिकॉर्ड से 0.7 पॉइंट पीछे रह गईं। वर्ल्ड रिकॉर्ड अपूर्वी के ही नाम है जो इस इवेंट में तीसरे स्थान पर रहीं। अपूर्वी ने 252.9 पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
सालभरपहले जीता इंटरनेशनल मेडल
जिना के पिता पृथ्वी राज खिता ने कहा कि बेटी का शूटिंग करियर तब शुरू हुआ जब अपूर्वी चंदेला ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी थीं। जिना ने 2015 में शूटिंग शुरू करने के बाद 2016 में पहली बार नेशनल टीम के ट्रायल दिए। 2017 में वे इंडियन टीम की मेंबर रहीं और 2018 में उन्होंने पहला इंटरनेशनल मेडल जूनियर वर्ल्ड कप में जीता। इसी साल में उन्होंने दूसरे वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज हासिल किया और 2019 एशियन शूटिंग दोहा में उन्हें मेडल मिला। साल खत्म होते हुए उसने करियर का सबसे बड़ा मेडल भी जीत लिया है। ये जीत बहुत स्पेशल है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38WERzj
No comments:
Post a Comment