Monday, 2 November 2020

सूरत की एक दुकान में बिक रही सोने से बनी मिठाई, इसकी कीमत 9000 रुपए प्रति किलो है

गुजरात में शरद पूर्णिमा के एक दिन बाद मनाए जाने वाले त्योहार चंडी पड़वो के लिए एक दुकानदार ने सोने से मिठाई बनाई। इस मिठाई की कीमत 9000 रुपए प्रति किलो है। वैसे भी त्योहार आते ही मिठाईयों की खरीदारी हर साल बढ़ जाती है। इनमें से कुछ मिठाई तो हर घर में बनती हैं, वहीं कुछ मार्केट से लाई जाती हैं।

गुजरात के मार्केट में मिलने वाली मिठाईयों में इस समय सोने से बनी खास तरह की मिठाई 'गोल्ड घारी' चर्चा में है। इसे गुजरात की प्रसिद्ध मिठाई घारी का ही डिफरेंट वेरिएशन माना जा रहा है।

इस दुकान के मालिक रोहन ने बताया कि ''हमने गोल्ड घारी को इसी साल लॉन्च किया है। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी फायदेमंद है। आयुर्वेद में सोने जैसी धातु का खास महत्व है। इसे फेफड़ों के लिए फायदेमंद माना जाता है। साथ ही यह एनीमिया दूर करने और खूबसूरती बढ़ाने में कारगर होता है''।

हालांकि मार्केट की हालत खराब होने की वजह से अभी इसकी बिक्री कम है। लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में लोग इस मिठाई को खूब पसंद करेंगे। मार्केट में मिलने वाली साधारण घारी की कीमत 660-820 रुपए प्रति किलो है। इस मिठाई को आटा, खजूर और घी से बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें :

ब्यूटी अपडेट:स्किन क्लींजर भी है सरसों का तेल, मेकअप रिमूवर की तरह कर सकते हैं इसका इस्तेमाल, इससे दांतों की शाइनिंग बढ़ती है

आज क्या बनाऊं:मां दुर्गा को चढ़ाएं स्टफ्ड रसगुल्ले का प्रसाद, इसे बनाने के लिए नारियल के बूरे में खोया बॉल्स को लपेट लें, कुछ देर फ्रिज में रखकर ठंडा सर्व करें

कुकिंग क्लास:मार्केट जैसे फ्रेंच फ्राइज़ बनाने के लिए आलू के स्लाइस को तलने से पहले फ्रिजर में रखें, घर में चिप्स बनाने का ये तरीका भी है आसान



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sweets made of gold sold in a shop in Surat, its price is Rs 9000 per kg


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oRjbNh

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM