हूप डांसर एश्ना कुट्टी द्वारा 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर किया गया डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां कुछ लड़कियों के लिए साड़ी पहनकर चलना भी मुश्किल होता है, ऐसे में एश्ना ने साड़ी में हूला हूप्प करते हुए डांस किया जो तारीफ के काबिल है।
24 सितंबर को एश्ना ने अपने डांस का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। इस वीडियो को उनकी मां और जर्नलिस्ट चित्रा नारायणन ने ट्विटर पर रि-ट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सुबह बहुत सारे वॉट्सऐप मैसेज के साथ उठी। मिलिए मेरी बेटी से, जिसने #sareeflow ट्रेंड पर डांस किया।’
एश्ना ने हूला हूप्प डांस करते समय मैरून कलर की साड़ी और स्नीकर्स पहने हैं। गुरूवार को इस वीडियो पर 2.6 लाख व्यूज आए। साथ ही इस पर बेशुमार लोगों के कमेंट्स आए जिन्होंने एश्ना के इस डांस मूव की जी भर कर तारीफ की। कई महिलाओं ने #SareeFlow के साथ साड़ी पहने हुए अपने फोटो भी शेयर किए।
एश्ना कुट्टी के इंस्टाग्राम पर 40,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने किसी पोस्ट में #SareeFlow हैशटैग का इस्तेमाल किया है। उसने पहले भी वे हूप डांसिंग के अपने वीडियो साड़ी पहनकर अपलोड कर चुकी हैं।
एश्ना ने साड़ी फ्लो हैशटैग का इस्तेमाल करने की वजह बताते हुए कहा - ''साड़ी में हूप डांस करने का विचार मेरे मन में महीनों से था। इसे पहनकर डांस करके मैं कोई कामुक वीडियो नहीं बनाना चाहती थी, बल्कि यह दिखाना चाहती थी कि बिना किसी दबाव के साड़ी में आरामदायक महसूस करते हुए और खुशी के साथ मजे से डांस किया जा सकता है''।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RY0AzJ
No comments:
Post a Comment