Wednesday, 15 April 2020

स्कीन प्रोब्लम की वजह बन सकता है फेस मास्क, ऐसे हालात में जानें इसे इस्तेमाल करने का सही और सुरक्षित तरीका

पूरे में देश में फैल चुके कोरोनावायरस के कारण सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद है। 21 दिन के लॉकडाउन के फिर से 3 मई तक के लिए इसे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में सभी को अपने घरों में ही रहने की हिदायक दी गई है। लेकिन अगर किसी कारण बाहर निकलना पड़ रहा है, तो लोग फेस मास्क जरूर लगा रहे हैं। साथ ही सरकार की नई गाइडलाइन में भी पब्लिक प्लेस पर माक्स लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन देर तक फेस मास्क लगाने की वजह से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। फेस मास्क लगाने से लगातार चेहरे पर पसीना आता है और लगातार रगड़ भी लगती है। ऐसे में जानते है फेस मास्क से होने वाली समस्याएं और उससे बचने के उपाय के बारे में.......

क्या हो सकती है समस्याएं?

वह लोग जिनके चेहरे पर ज्यादा पसीना आता है, अगर वे मास्क लगाए रखेंगे तो और ज्यादा पसीना आएगा। इसके कारण व्यक्ति को बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का डर बना रहता है। साथ ही मास्क के कपड़े से कुछ लोगों को खुजली, रैशेज, मुंहासे, डर्मेटाइटिस और रूखेपन जैसी परेशानी भी हो सकती है।

समस्या पैदा कर सकता है एन95

पॉलिप्रोपिलीन से बने एन95 मास्क से भी स्किन को परेशानी हो सकती है। यह एक ऐसा फैब्रिक है, जिसकी बुनाई नहीं की जाती है। एन95 मास्क में 4 परते होती हैं, जिसकी सबसे भीतरी परत सीधे मुंह के संपर्क में आती है। यह परत पॉलिप्रोपिलीन की बनी होती है। हालांकि, पॉलिप्रोपिलीन को त्वचा के लिए सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कई मामलों में यह समस्या पैदा कर सकते हैं।

कैसे करें मास्क का सुरक्षित इस्तेमाल?

मास्क से होने वाली परेशानी का ये मतलब नहीं कि इसे लगाना ही छोड़ दे। कोरोना की रोकथाम के लिए इसके इस्तेमाल जरूर करें, लेकिन कुछ सुरक्षित उपायों के साथ। इस परेशानियों से बचने के लिए मास्क लगाने से पहले चेहरे पर अच्छे से मॉइस्चराइजर लगाए। मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा की नमी लॉक हो जाती है और तेल के कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे सीबम का निर्माण कम होता है। ऐसा करने से कील-मुंहासे की समस्या भी कम हो जाती है। वहीं, बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए 6-8 घंटे में अपना मास्क बदलते रहें और मुंह का पसीना साफ करते रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mask Safety! When & How to Properly Use Coronavirus COVID-19 Mask


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bbxHrR

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM