Friday, 17 April 2020

ब्रिटेन की एमी को लगा दुनिया का पहला थ्री-डी प्रिंटेड बायोनिक हाथ, बोली- मैं इससे अपनी आर्ट लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं

ये है ब्रिटेन की 14 साल की आर्ट स्टूडेंट एमी एश्टन। जन्म से ही उसका बायां हाथ नहीं था। अब वह दुनिया की पहली ऐसी किशोरी बन गई है, जिसे मेडिकल सर्टिफाइड थ्री-डी प्रिंटेड बायोनिक हाथ लगाया गया है। अब वह इन हाथों से न केवल अपनी मनपसंद डिजाइन बना लेती है, बल्कि जितना चाहे बारीक काम भी कर सकती है। पिछले साल क्रिसमस की छुटि्टयों में उसे यह हाथ लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। तीन महीने इसे बनाने में लगे। एमी ने कभी सोचा भी नहीं था कि बैटरी से चलने वाला हाथ उसकी मसल के इशारों पर वैसे ही काम करेगा, जैसा वह चाहती है।

साढ़े नौ लाख की कीमत वाला हाथ

ब्रिस्टल की ओपन बायोनिक्स कंपनी द्वारा बनाए गए इस हाथ की कीमत 10 हजार पाउंड यानी करीब साढ़े नौ लाख रुपए है। एमी अब अपने नए हाथ को हर एंगल से घुमा सकती है, पानी के गिलास को आसानी से उठा सकती है और इच्छानुसार स्कैच भी बना सकती है। उसने कहा- ‘अब मैं इस हाथ से अपनी आर्ट लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’ एमी की टीचर भी उसके नए हाथ से बने स्कैच देखकर आश्चर्यचकित हैं।

बचपन में लगवाया कत्रिम हाथ

एमी ने बताया- ‘जब मैं 18 महीने की हुई तो मेरी मां ने मुझे चलने-फिरने में कोई सहारा न लेना पड़े इसलिए कृत्रिम हाथ लगवा दिया। लेकिन मैं उससे बहुत ज्यादा काम नहीं कर पाती थी। मुझे लगता था कि यह हाथ सिर्फ दिखानेभर का है, काम का बिल्कुल नहीं। न तो मैं चाय का कप उठा सकती थी और न ही पानी का गिलास। जब मैं पांच साल की हुई तो मुझे दूसरा नया हाथ लगवाया गया। मैं यह सोचकर बहुत खुश हुई कि अब मैं इस हाथ से वह सारे काम कर पाऊंगी, जो मैंने सोच रखे थे। लेकिन मेरी यह हसरत भी अधूरी ही रही। लेकिन मैंने जिद नहीं छोड़ी। पिछले साल मैं कंप्यूटर पर सर्च कर रही थी, उसी दौरान मुझे थ्री-डी प्रिंटेड बायोनिक हाथ के बारे में पता चला। मैंने खुद ओपन बायोनिक्स से संपर्क किया। मेरे उत्साह को देखते हुए कंपनी ने मुझे यह हाथ अपने खर्च पर लगवाने का वादा किया। और लगाकर दिया भी। बुधवार को जब मुझे यह हाथ लगा मुझे लगा कि मेरा सपना पूरा हो गया।’

8 किलो तक वजन उठाने में सक्षम है एमी का बायोनिक हाथ

बैटरी से चलने वाला बायोनिक हाथ मांसपेशियों के इशारे पर काम करता है और 8 किलो तक वजन उठाने में सक्षम है। इसे इंसान की जरूरत के मुताबिक बनाया जाता है। यह हाथ कलाई से 180 डिग्री घूम सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amy of Britain become world's first person to have 3D printed bionic arm, says- I'm ready to make my art public


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XIyjBc

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM